आज नहीं चलेंगी महाराष्‍ट्र-महालक्ष्‍मी स्‍पेशल समेत ये ट्रेनें, रेलवे ने इस कारण किया Cancel

Indian Railways ने 5 अगस्‍त 2021 को 14 ट्रेनों को Partially Cancel कर दिया है और 22 ट्रेनों का सोर्स स्‍टेशन बदल दिया है। इनमें Partially cancel में 01029 CSMT-KOP SPL 02205 MS-RMM SF SPL 04699 PTK-JDNX EXPSPL 05225 PRNA-SHC-DEMU PASS. SPL 05225 PRNA-SHC-DEMU PASS. SPL शामिल हैं।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 12:06 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 12:06 PM (IST)
आज नहीं चलेंगी महाराष्‍ट्र-महालक्ष्‍मी स्‍पेशल समेत ये ट्रेनें, रेलवे ने इस कारण किया Cancel
Indian railways जिन ट्रेनों को कैंसिल करता है, उनकी जानकारी यात्रियों को दी जाती है।

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Indian Railways ने 5 अगस्‍त 2021 को 14 ट्रेनों को Partially Cancel कर दिया है और 22 ट्रेनों का सोर्स स्‍टेशन बदल दिया है। इनमें Partially cancel में 01029 CSMT-KOP SPL, 02205 MS-RMM SF SPL, 04699 PTK-JDNX EXPSPL, 05225 PRNA-SHC-DEMU PASS. SPL, 05225 PRNA-SHC-DEMU PASS. SPL शामिल हैं। वहीं जिन ट्रेनों का सोर्स स्‍टेशन बदला गया है, उनमें 01039 MAHARASHTRA EXP, 01412 MAHALAXMI SPL, 02261 KOAA HDB SF SPECIAL, 04602 JDNX-PTK PASSNGER, 05230 SHC-BAKT DEMU PASS. SPL, 05230 SHC-BAKT DEMU PASS. SPL, 07416 KOP-TPTY HARIPRIYA EXP, 08427 ANGL- PURI EXP SPECIAL, 09607 KOAA MDJN EXP शामिल हैं।

रेलवे ने Covid Mahamari के दौरान यात्रियों की सहूलियत के लिए कुछ Special Train चलाई हैं। हालांकि बीते साल मार्च से ही नियमित ट्रेनों का संचालन बंद है। वैसे सामान्‍य दिनों में Indian Railways रोजाना करीब 12,600 ट्रेनें चलाता था। इसमें 2 करोड़ से ज्‍यादा यात्री सफर करते थे।

इसलिए Cancel की ट्रेन

Indian railways समय-समय पर मरम्‍मती कामों के कारण कई बार ट्रैफिक ब्लॉक करता है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही बेहतर होती है। इसके लिए कुछ ट्रेनों को कैंसिल या उनका रूट बदलना पड़ता है। कभी कभार मरम्‍मती काम के कारण Train Time भी बदला जाता है। इन Train के बारे में रेलवे अपनी ट्रेन इनक्‍वायरी की वेबसाइट पर Cancel Train List भी जारी करता है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होती है। वे समय रहते अपनी यात्रा में रद्दोबदल कर सकते हैं।

Source Station change Train List

Indian railways जिन ट्रेनों को कैंसिल करता है, उनकी जानकारी यात्रियों को दी जाती है। इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर अनाउंसमेंट के जरिए भी बताया जाता है। Indian railways के इनक्‍वायरी नंबर 139 सर्विस पर SMS कर भी ट्रेनों का स्‍टेटस जाने सकते हैं। जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उनका टिकट रद्द कर पूरा रिफंड ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी