Indian Railways ने बदला 32 ट्रेनों का शिड्यूल, देखिए List में आपकी गाड़ी तो नहीं

Indian Railways ने 4 अगस्‍त 2021 को 32 ट्रेनों का रूट बदला है या फिर उन्‍हें Partially Cancel कर दिया है। इनमें 02443 DEE JU SF EXP SPL 04699 PTK-JDNX EXPSPL 05669 GHY-DBRT EXPRESS SPECIAL 06551 SBC-JTJ MEMU 08428 PURI-ANGL EXP SPECIAL शामिल हैं जिन्‍हें Cancel किया गया है।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 12:45 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:59 PM (IST)
Indian Railways ने बदला 32 ट्रेनों का शिड्यूल, देखिए List में आपकी गाड़ी तो नहीं
06552 JTJ-SBC MEMU के सोर्स स्‍टेशन को बदल दिया गया है। (Reuters)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Indian Railways ने 4 अगस्‍त 2021 को 32 ट्रेनों का रूट बदला है या फिर उन्‍हें Partially Cancel कर दिया है। इनमें 02443 DEE JU SF EXP SPL, 04699 PTK-JDNX EXPSPL, 05669 GHY-DBRT EXPRESS SPECIAL, 06551 SBC-JTJ MEMU, 08428 PURI-ANGL EXP SPECIAL शामिल हैं, जिन्‍हें Cancel किया गया है। इनके अलावा 02206 RMM-MS SF SPL, 02401 NANDA DEVI EXP, 04700 BJPL-PTK EXPSPL, 05240 SHC-PRNA DEMU PASS. SPL, 06552 JTJ-SBC MEMU के सोर्स स्‍टेशन को बदल दिया गया है।

यही नहीं रेलवे ने पंजाब और हरियाणा के यात्रियों के लिए और ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसके तहत होशियारपुर के लिए विशेष ट्रेन चलेगी। साथ ही सिरसा के लिए रिजर्व ट्रेन चलेगी। यह Special ट्रेन Old Delhi Station से 7 जुलाई से रोजाना शाम पांच बजे चलेगी जबकि उसी दिन रात 10.40 बजे होशियारपुर पहुंचेगी। वापसी में 8 जुलाई से होशियारपुर से सुबह 05.15 बजे रवाना होकर उसी दिन सुबह 10.15 बजे Old delhi Station पहुंचेगी। रास्ते में यह दिल्ली, किशनगंज, विवेकानंदपुरी समेत कई स्टे‍शनों पर ठहरेगी।

एक और अच्‍छी खबर यह है कि भारत और बांग्लादेश के बीच मालगाड़ियों का 56 साल बाद चिलाहाटी-हल्दीबाड़ी रूट पर ऑपरेशन शुरू हो गया है। इस रेल लिंक को भारत और बांग्लादेश के बीच 5वें रेल लिंक के तौर पर फिर से शुरू किया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) बीते मार्च में बांग्लादेश की आजादी की स्वर्ण जयंती, राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती के मौके पर शामिल हुए थे। पीएम मोदी के बांग्लादेश की राजकीय यात्रा के दौरान बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दोनों पड़ोसी देशों के बीच 1965 से पहले के सभी रेल संपर्क बहाल करने का वादा किया था।

शेख हसीना और PM मोदी ने संयुक्त रूप से 17 दिसंबर, 2020 को पीएम स्तर के वर्चुअल द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के दौरान चिल्हाटी (बांग्लादेश)-हल्दीबाड़ी (भारत) रेल लिंक का उद्घाटन किया था। उन्होंने ढाका से न्यू जलपाईगुड़ी तक मिताली एक्सप्रेस ट्रेन का संयुक्त रूप से उद्घाटन भी किया था। हालांकि, कोविड -19 महामारी के कारण, इसके संचालन को कुछ समय के लिए टाल दिया गया था।

chat bot
आपका साथी