बैंक खाते में Email ID अपडेट करना है आसान, जानिए ये तीन तरीके

Update Email ID For Bank Account क्या आपने हाल ही में अपनी ईमेल आईडी बदली है? अगर हां तो क्या आपने इसे अपने बैंक में अपडेट किया है? ग्राहक अपने बचत खाते के साथ अपनी ईमेल आईडी बदल या अपडेट कर सकते हैं।

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 01:19 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 07:19 AM (IST)
बैंक खाते में Email ID अपडेट करना है आसान, जानिए ये तीन तरीके
क्या आपने हाल ही में अपनी ईमेल आईडी बदली है

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। क्या आपने हाल ही में अपनी ईमेल आईडी बदली है? अगर हां तो क्या आपने इसे अपने बैंक में अपडेट किया है? अगर नहीं तो इसे कर लीजिये और ऐसा करना बहुत आसान है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक अपने बचत खाते के साथ अपनी ईमेल आईडी बदल या अपडेट कर सकते हैं। यह ऑनलाइन या मोबाइल ऐप के माध्यम से या SBI बैंक के ब्रांच जाकर हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Mobile App के जरिये लोन लेने से फर्जीवाड़े की आशंका ज्यादा, इन बातों का रखें ख्याल

अपनी ईमेल आईडी को ऑनलाइन कैसे अपडेट करें, जानिए

www.onlinesbi.com पर लॉग इन करें।

'प्रोफाइल-व्यक्तिगत डिटेल -बदलें ईमेल आईडी' पर क्लिक करें।

यह 'माई अकाउंट्स' के तहत होगा, जो स्क्रीन के बाएं पैनल पर दिखाई देगा।

अगले पेज पर खाता संख्या चुनें, ईमेल आईडी इनपुट करें और सबमिट पर क्लिक करें।

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी का उपयोग करके ईमेल पते में बदलाव को अप्प्रूव करें।

आप ब्रांच में जाकर भी ऐसा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Credit Limit बढ़ाने के लिए आपके पास भी आते हैं फोन, जानिए लिमिट बढ़ाने के फायदे और नुकसान

किसी भी SBI शाखा में जाकर अपनी ईमेल आईडी कैसे अपडेट करें

अपनी निकटतम SBI शाखा पर जाएं।

अनुरोध पत्र भरें और जमा करें।

आवश्यक सत्यापन के बाद ब्रांच की ओर से अपडेशन किया जाएगा।

आपको आपकी अपडेट की गई ईमेल आईडी पर एक SMS मिलेगा।

आप एसबीआई मोबाइल ऐप के जरिए अपनी ईमेल आईडी भी अपडेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: शादी के बाद पैसे की दिक्कत आ रही है तो ये 5 बातें आपके काम की हैं

SBI मोबाइल ऐप के जरिए कैसे अपडेट करें ईमेल आईडी

SBI मोबाइल ऐप पर लॉग इन करें।

मेनू टैब से, 'मेरी प्रोफ़ाइल' पर जाएं और एडिट आइकन पर क्लिक करें।

ईमेल आईडी दर्ज करें।

अब ओटीपी जनरेट करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को दर्ज करें।

अब, 'सबमिट' पर क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी