ट्रेन टिकट बुक करने के लिए IRCTC को AADHAAR से करें लिंक, ये है आसान तरीका

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट या ऐप के जरिये यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट बुक करने वाले यात्रियों को प्रतीक्षा (WL) RAC (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) और कन्फर्म (पूर्ण बर्थ) इस तरह के स्टेटस दिए जाते हैं।

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 12:21 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 08:00 PM (IST)
ट्रेन टिकट बुक करने के लिए IRCTC को AADHAAR से करें लिंक, ये है आसान तरीका
How to link your Aadhaar with IRCTC account Know step by step guide

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट या ऐप के जरिये यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट बुक करने वाले यात्रियों को प्रतीक्षा (WL), RAC (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) और कन्फर्म (पूर्ण बर्थ) इस तरह के स्टेटस दिए जाते हैं।

जब टिकट सफलतापूर्वक बुक हो जाता है, तो ग्राहक को एक एसएमएस भेजा जाता है, जिसमें पीएनआर (यात्री नाम रिकॉर्ड), टिकट की स्थिति और किराया का डिटेल होता है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से एक महीने में एक व्यक्ति द्वारा अधिकतम छह टिकट बुक किए जा सकते हैं। हालांकि, पर्सनल यूजर्स इसे बढ़ाकार 12 टिकट तक कर सकते हैं, मतलब वे 12 टिकट बुक कर सकते हैं। बता दें कि खाता आधार आईडी के माध्यम सत्यापित किया जाता है।

हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि आप आधार नंबर को IRCTC अकाउंट से कैसे लिंक कर सकते हैं:

स्टेप 1: आईआरसीटीसी की आधिकारिक ई-टिकटिंग वेबसाइट - irctc.co.in पर जाएं

स्टेप 2: 'उपयोगकर्ता आईडी' और पासवर्ड दर्ज करें

स्टेप 3: 'माई प्रोफाइल टैब' पर जाएं और 'आधार केवाईसी' पर क्लिक करें

स्टेप 4: आधार नंबर जोड़ें और OTP विकल्प चुनें, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा

स्टेप 5: OTP दर्ज करें और 'सत्यापित करें' विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 6: अब सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आधार नंबर को वेरीफाई करना होगा

यात्रियों को आधार संख्या के साथ कैसे जोड़ें, जानिए

स्टेप 1: आईआरसीटीसी की आधिकारिक ई-टिकटिंग वेबसाइट पर जाएं

स्टेप 2: 'उपयोगकर्ता आईडी' और 'पासवर्ड' दर्ज करें

स्टेप 3: प्रोफ़ाइल सेक्शन में जाकर 'मास्टर लिस्ट' पर क्लिक करें

स्टेप 4: अब नए यात्रियों के डिटेल जैसे आधार नंबर, लिंग, जन्म तिथि दर्ज करें जो आधार कार्ड पर प्रिंट है

स्टेप 5: अब, सबमिट पर क्लिक करें

सत्यापन हो जाने के बाद आपको 'वेरिफाइड' दिखेगा।

chat bot
आपका साथी