Gold Rate Today: सोमवार को एक बार फिर सस्‍ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी

शादियों के इस सीजन में आभूषण खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। सोने और चांदी दोनों ही धातुओं की कीमत में सोमवार को गिरावट देखने को मिली है

By Manish MishraEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 05:39 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 05:39 PM (IST)
Gold Rate Today: सोमवार को एक बार फिर सस्‍ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी
Gold Rate Today: सोमवार को एक बार फिर सस्‍ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी

नई दिल्‍ली (बिजनेस डेस्‍क)। शादियों के इस सीजन में आभूषण खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। सोने और चांदी दोनों ही धातुओं की कीमत में सोमवार को गिरावट देखने को मिली है। सोने की कीमत इस महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। सोमवार को यानी आज दिल्ली में सोने का भाव 150 रुपये और घटकर 32,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। बता दें कि, शनिवार को सोने का भाव 300 रुपये घटकर 32,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था। अखिल भारतीय सराफा एसोसिएशन के अनुसार विदेशों में कमजोर रुख और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण सोने की कीमत में यह गिरावट आई है।

150 रुपए की गिरावट के साथ सोना 32,720 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया है। सोना बिटुर में भी 150 रुपये की ही मंदी हुई और यह 32,550 रुपए प्रति दस ग्राम आ गया। इस सबके बीच आठ ग्राम वाली गिन्नी की कीमत स्थिर रही जो 26,500 रुपए है।

ग्‍लोबल मार्केट में भी घटे सोने के दाम: भारत में ही नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है। ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतें दो हफ्तों के निचले स्तर पर आ गयी है। लंदन और न्यूयॉर्क की बात करें, तो पीली धातू 1.45 डॉलर की गिरावट के साथ 1,275.65 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.10 डॉलर की मंदी के साथ 1,275.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि, डॉलर की मजबूती और अमेरिका के पॉजिटिव आर्थिक आंकड़ों से निवेशकों का रुझान सोने में नहीं हो रहा है।

चांदी की कीमत भी फिसली: वहीं चांदी की बात करें तो इसमें सोने से भी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। चांदी की कीमत आज के शुरुआती कारोबार में ही पिछले छह महीने के निचले स्तर पर आ गई थी। चांदी में 250 रुपये की गिरावट हुई है जिससे इसके दाम 37,500 रुपये प्रति किलो पर आ गए हैं। जबकि, चांदी वायदा 36,160 रुपए प्रति किलोग्राम रही है। वहीं चांदी के सिक्कों की लिवाली कीमत 79,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाली कीमत 80,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुई।

बाजार के सूत्रों के अनुसार, कमजोर घरेलू रुख और कारोबारियों के सौदों की कटान से मुख्य रूप से वायदा कारोबार में चांदी के भाव में गिरावट आई। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में चांदी हाजिर 0.06 डॉलर की तेजी के साथ 14.40 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी