EPFO अपने 6 करोड़ सब्‍सक्राइबर्स के खाते में जल्‍द जमा करेगा ब्‍याज, श्रम मंत्री ने की घोषणा

EPFO के 6 करोड़ ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर है। श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा है कि EPFO जल्‍द ही अपने 6 करोड़ सब्‍सक्राइबर्स के खाते में साल 2018-19 का ब्‍याज जमा करेगा

By Manish MishraEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 01:52 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 08:31 AM (IST)
EPFO अपने 6 करोड़ सब्‍सक्राइबर्स के खाते में जल्‍द जमा करेगा ब्‍याज, श्रम मंत्री ने की घोषणा
EPFO अपने 6 करोड़ सब्‍सक्राइबर्स के खाते में जल्‍द जमा करेगा ब्‍याज, श्रम मंत्री ने की घोषणा

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। EPFO के 6 करोड़ ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर है। श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा है कि कर्मचारी भविष्‍य निधि जल्‍द ही अपने 6 करोड़ सब्‍सक्राइबर्स के खाते में साल 2018-19 का ब्‍याज डालेगा। न्‍यूज एजेंसी पीटीआइ के अनुसार, गंगवार ने मंगलवार को कहा कि 6 करोड़ EPFO सब्‍सक्राइबर्स के खाते में 2018-19 के लिए 8.65 फीसद के हिसाब से ब्‍याज मिलेगा। पिछले महीने श्रम मंत्री ने कहा था कि श्रम मंत्रालय 2018-19 के लिए जल्‍द ही 8.65 फीसद का ब्‍याज अधिसूचित करेगा क्‍योंकि वित्‍त मंत्रालय ने इस पर अपनी असहमति जाहिर नहीं की है।   

इससे पहले श्रम मंत्री की अध्‍यक्षता वाली कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन के लिए निर्णय लेने वाली सर्वोच्‍च इकाई, केंद्रीय न्‍यासी बोर्ड (CBT) ने 2018-19 के लिए 8.65 फीसद ब्‍याज देने का निर्णय किया था। 

पिछले महीने फिक्‍की के एक कार्यक्रम से इतर गंगवार ने कहा था कि EPF पर 2018-19 के लिए 8.65 ब्‍याज दर पर वित्‍त मंत्रालय असहमत नहीं है। मुझे भरोसा है कि इसे जल्‍द ही अधिसूचित किया जाएगा। 

6 करोड़ सब्‍सक्राइबर्स के EPF खाते में ब्‍याज जमा करना के लिए EPFO को श्रम मंत्रालय के नोटिफिकेशन की जरूरत होती है। नई ब्‍याज दरें अधिसूचित होने के बाद ईपीएफओ इस दर पर विथड्रावल क्‍लेम निपटा सकता है। 

वर्तमान में EPFO विथड्रावल क्‍लेम 8.55 फीसद की ब्‍याज दर पर निपटा रहा है। आपको बता दें कि 2017-18 के लिए EPF पर 8.55 फीसद की ब्‍याज दर तय की गई थी।  

वित्‍त मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद श्रम मंत्रालय 2018-19 के लिए EPF की ब्‍याज दरें अधिसूचति कर सकता है। इसके बाद, EPFO अपने 136 फील्‍ड ऑफिस को निर्देश देगा कि वह सब्‍सक्राइबर्स के खाते में ब्‍याज जमा करे और विथड्रावल क्‍लेम भी इसी दर पर निपटाए। 

chat bot
आपका साथी