IRCTC 3829 में दे रहा तिरुपति दर्शन का मौका, जानिए पैकेज की खास बातें

दक्षिणी भारत में स्थित तिरुपति मंदिर प्राचीन पूजा स्थलों में से एक है। इसका इतिहास 1200 साल से अधिक पुराना है।

By NiteshEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 12:42 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 12:55 PM (IST)
IRCTC 3829 में दे रहा तिरुपति दर्शन का मौका, जानिए पैकेज की खास बातें
IRCTC 3829 में दे रहा तिरुपति दर्शन का मौका, जानिए पैकेज की खास बातें

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। दक्षिण भारत में स्थित तिरुपति मंदिर प्राचीन पूजा स्थलों में से एक है। इसका इतिहास 1,200 साल से अधिक पुराना है। IRCTC गोविंदम टूर पैकेज के साथ, पर्यटक और तीर्थयात्री सस्ती कीमत पर तिरुपति दर्शन का आनंद ले सकते हैं। यह पैकेज तिरुमाला और त्रिखानूर जिले के लिए है। पैकेज में स्लीपर/3AC में ट्रेन की यात्रा के साथ तिरुपति में आराम करने के लिए भी आईआरसीटीसी की ओर से व्यवस्था होगी।

इसके अलावा पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर के साथ गाइड सर्विस, ट्रेवल इंश्योरेंस और सभी टैक्स शामिल हैं। IRCTC ने इसके लिए ड्रेस कोड भी रखा है। इसमें पुरुष सफेद रंग की धोती और शर्ट या कुर्ता और पजामा पहनेंगे। वहीं महिलाओं को साड़ी या सलवार कमीज पहननी होगी। तीर्थ यात्री जीन्स टीशर्ट जैसे कपड़े नहीं पहन सकते हैं।

3AC के सिंगल ऑक्यूपेंसी वाले पैकेज की कीमत 6,446 रुपए प्रति यात्री है। वहीं डबल ऑक्यूपेंसी वाले पैकेज की कीमत 5631 रुपए प्रति यात्री है। वहीं ट्रिपल ऑक्यूपेंसी वाले पैकेज की कीमत 5600 रुपए प्रति यात्री है। वहीं 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 4814 रुपए देने होंगे, वहीं बिन बेड के भी 4814 रुपए देने होंगे।

स्टेंडर्ड स्लीपर क्लास में सिंगल ऑक्यूपेंसी वाले पैकेज की कीमत 4,675 रुपए प्रति यात्री है। वहीं डबल ऑक्यूपेंसी वाले पैकेज की कीमत 3,860 रुपए प्रति यात्री है। वहीं ट्रिपल ऑक्यूपेंसी वाले पैकेज की कीमत 3,829 रुपए प्रति यात्री है। वहीं 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 3,043 रुपए देने होंगे, वहीं बिन बेड के भी 3,043 रुपए देने होंगे।

chat bot
आपका साथी