हवाई यात्रा करने वालों को अब मिलेगी कन्‍फर्म सीट, सरकार ने यात्रियों पर लगा कैप हटाया

Domestic airlines में सफर करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है। 18 अक्‍टूबर से अब 100 फीसद यात्री विमान में यात्रा कर पाएंगे। सरकार ने एयरलाइन को 100 फीसद यात्रियों के साथ हवाई यात्रा की इजाजत दे दी है।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 05:40 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 07:24 AM (IST)
हवाई यात्रा करने वालों को अब मिलेगी कन्‍फर्म सीट, सरकार ने यात्रियों पर लगा कैप हटाया
हवाई यात्रा की मांग में सुधार जारी है और अगस्त में यह लगभग 31 प्रतिशत बढ़कर 65-66 लाख हो गया।

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Domestic airlines में सफर करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है। 18 अक्‍टूबर से अब 100 फीसद यात्री विमान में यात्रा कर पाएंगे। सरकार ने एयरलाइन को 100 फीसद यात्रियों के साथ हवाई यात्रा की इजाजत दे दी है। सिविल एविएशन मिनिस्‍ट्री के मुताबिक घरेलू विमान यात्राओं पर मई 2020 से कैप लगा हुआ है। अभी तक यह सीमा 85 फीसद थी।

मोदी सरकार के इस फैसले का सीधा असर एयरलाइनों पर होगा। उन्‍हें अपनी संख्‍या बढ़ाने का मौका मिलेगा। साथ ही फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को कन्‍फर्म सीट मिल पाएगी।

साख रेटिंग एजेंसी इक्रा के मुताबिक घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी का क्रम जारी है। अगस्त के दौरान हवाई यात्रियों की संख्या इससे पिछले महीने की तुलना में 31 प्रतिशत बढ़कर 66 लाख तक पहुंच गई। इक्रा के मुताबिक जुलाई 2021 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 51 लाख थी। वहीं 1 साल पहले अगस्त 2020 में मात्र 28.3 लाख लोगों ने ही हवाई यात्रा की थी। पिछले साल के मुकाबले इस साल अगस्त में इसमें 131 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में लगातार सुधार के बावजूद, मांग पर दबाव बना हुआ है। ऐसा इसलिए है क्योंकि महामारी का डर अभी भी बना हुआ है और लोग सिर्फ जरूरी यात्रा ही कर रहे हैं। इक्रा के कॉरपोरेट उपाध्यक्ष और सह-समूह प्रमुख किंजल शाह ने कहा, ‘‘हवाई यात्रा की मांग में सुधार जारी है और अगस्त में यह लगभग 31 प्रतिशत बढ़कर 65-66 लाख हो गया, जबकि जुलाई 2021 में यह आंकड़ा 50.1 लाख था। साथ ही इसमें वार्षिक आधार पर लगभग 131 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।’’

विमानन कंपनियों के क्षमता उपयोग के लिहाज से अगस्त में करीब 99 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और अगस्त 2020 में 28,834 उड़ानों के मुकाबले अगस्त 2021 में 57,500 उड़ानें भरी गईं। (Pti इनपुट के साथ)

chat bot
आपका साथी