Credit Score सुधारने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान, लोन मिलने में होगी आसानी

Credit Score अगर हमें लोन या क्रेडिट कार्ड चाहिए तो इके लिए हमें अपना क्रेडिट स्कोर बेहतर बनाना होता है। आम तौर पर 750 या उससे ज्यादा का क्रेडिट स्कोर बेहतर माना जाता है। आप कुछ आसान तरीके से इसे बेहतर बना सकते हैं।

By Abhishek PoddarEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 11:42 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:47 AM (IST)
Credit Score सुधारने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान, लोन मिलने में होगी आसानी
लोन या क्रेडिट कार्ड लेते वक्त हमारा क्रेडिट स्कोर जरूर चेक किया जाता है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। लोन या क्रेडिट कार्ड लेते वक्त हमारा क्रेडिट स्कोर जरूर चेक किया जाता है। आम तौर पर, अगर आप 750 और उससे ज्यादा का क्रेडिट स्कोर बनाए रखते हैं, तो इसे एक अच्छा स्कोर माना जाता है। ऐसे स्कोर वाले व्यक्तियों को बैंकों द्वारा अधिक साख योग्य माना जाता है, और इसलिए, लोन या क्रेडिट कार्ड मिलने की संभावना अधिक होती है। कई बैंकों ने अपने लोन आवेदकों के लिए ब्याज दरें निर्धारित करते समय क्रेडिट स्कोर को अपने जोखिम-आधारित मूल्य निर्धारण अभ्यास के हिस्से के रूप में अपनाना शुरू कर दिया है। इसलिए, ज्यादा क्रेडिट स्कोर वाले लोगों के पास कम ब्याज दरों पर लोन प्राप्त करने की अधिक संभावना होती है।

हालांकि अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो आप इसे बेहतर भी बना सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जिनके जरिए क्रेडिट स्कोर को सही किया जा सकता है।

क्रेडिट रिपोर्ट की जांच

क्रेडिट ब्यूरो क्रेडिट स्कोर को कैल्कुलेट करते समय किसी के वर्तमान बकाया लोन, पिछले क्रेडिट खाते, ईएमआई भुगतान, नए लोन और क्रेडिट कार्ड आवेदन आदि से संबंधित डेटा का उपयोग करते हैं। इसलिए, ब्यूरो या लैंडर की ओर से लिखा पढ़ी से जुड़ी कोई भी गलती, या किसी के नाम से किए गए किसी भी धोखाधड़ी वाले क्रेडिट आवेदन या लेनदेन, क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर डाल सकते हैं। ऐसी गलतियों या फ्रॉड गतिविधि का पता लगाने का सबसे अच्छा तरीका क्रेडिट रिपोर्ट को जांचना है। ऐसी गलतियों या धोखाधड़ी के सुधार के लिए संबंधित क्रेडिट ब्यूरो या लैंडर को रिपोर्ट करना चाहिए। एक बार सुधारे जाने के बाद, रिपोर्ट अपने आप एक बेहतर क्रेडिट स्कोर को दिखाने लगती है।

लैंडर से सीधे लोन पूछताछ से बचें

जब भी कोई लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करता है, तो लैंडर अपनी साख का वैल्युएशन करने के लिए क्रेडिट ब्यूरो से आवेदक की क्रेडिट रिपोर्ट प्राप्त करता है। लैंडर द्वारा शुरू किए गए इस रिक्वेस्ट को हार्ड इन्क्वायरी माना जाता है और क्रेडिट स्कोर को कुछ प्वाइंट कम कर देता है। इसलिए, जो लोग लोन या क्रेडिट कार्ड लेने की योजना बना रहे हैं, उन्हें अलग अलग क्रेडिट ऑप्शन की तुलना करने के लिए ऑनलाइन लैंडिग मार्केट प्लेस का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि उनके द्वारा शुरू किए गए क्रेडिट रिपोर्ट रिक्वेस्ट उनके क्रेडिट स्कोर को कम नहीं करते हैं।

तय तारीख पर लोन का पेमेंट

क्रेडिट स्कोर को कैल्कुलेट करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सभी फैक्टर्स में से, सबसे जरूरी लोन और क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का समय पर भुगतान करने को माना जाता है। इसलिए, आप क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि और ईएमआई के समय पर भुगतान से क्रेडिट स्कोर में सुधार कर सकते हैं।

क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो

यह रेशियो किसी व्यक्ति द्वारा प्राप्त कुल लोन सीमा का अनुपात है। इसे 30 फीसद के अंदर ही रखने की कोशिश करनी चाहिए। क्योंकि इससे अधिक होने से ऐसा लगता है कि, व्यक्ति काफी ज्यादा क्रेडिट लेना चाहता है और इस तरह, यह क्रेडिट स्कोर को कम कर देता है।

chat bot
आपका साथी