Air Asia के विमान फिर लगे उड़ने, जानिए किन रूट पर दे रहे सर्विस

निजी किफायती विमान सेवा कंपनी Air Asia India के यात्रियों के लिए काम की खबर है। कंपनी ने अभी नौ विमान ऑपरेट करना शुरू किया है। इनमें क्रू मेंबर्स से लेकर पायलट तक सभी पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होंगे। यानि इन्हें टीके की दोनों ही खुराकें दी जा चुकी हैं।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 02:28 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 02:28 PM (IST)
Air Asia के विमान फिर लगे उड़ने, जानिए किन रूट पर दे रहे सर्विस
बीते शुक्रवार से इन उड़ानों का संचालन शुरू हुआ है। (Pti)

नई दिल्‍ली, आइएएनएस। निजी किफायती विमान सेवा कंपनी Air Asia India के यात्रियों के लिए काम की खबर है। कंपनी ने अभी नौ विमान ऑपरेट करना शुरू किया है। इनमें क्रू मेंबर्स से लेकर पायलट तक सभी पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होंगे। यानि इन्हें टीके की दोनों ही खुराकें दी जा चुकी हैं। एयरलाइन के मुताबिक, शुक्रवार से इन उड़ानों का संचालन शुरू हुआ है।

इस रूट पर मिलेगी सर्विस

विमान सेवा कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, पूरी तरह से वैक्सीनेटेड क्रू के साथ जिन जगहों में उड़ान भरी जा रही हैं, उनमें बेंगलुरु-कोलकाता, कोलकाता-बेंगलुरु, बेंगलुरु-चेन्नई, चेन्नई-गुवाहाटी, गुवाहाटी-बेंगलुरु, बेंगलुरु-पुणे, पुणे-जयपुर, जयपुर-पुणे और पुणे-बेंगलुरु शामिल हैं।

Crew member vaccinated

इन जगहों के ऑपरेटिंग क्रू सदस्यों को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है। दोनों खुराक स्वास्थ्य अधिकारियों के दिशानिदेशरें के अनुरूप और सभी अनिवार्य परीक्षणों से गुजरने के बाद प्राप्त हुए हैं और ये मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संगीता कुजूर द्वारा प्रमाणित हैं। एयरएशिया इंडिया – एयरएशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड और टाटा संस के बीच एक संयुक्त उद्यम है। इसने 12 जून 2014 को परिचालन शुरू किया है।

फ्री में टिकट बदलने का अवसर

बीते दिनों Air Asia India ने लॉकडाउन के दौरान कुछ स्थानों से शुरू होने वाली फ्लाइट (Flight) में तारीख बदलने की मुफ्त सुविधा दी थी। एयर एशिया इंडिया ने दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र द्वारा लॉकडाउन या सख्त पाबंदियों को बढ़ाने के बाद इन स्थानों के लिए या यहां से शुरू होने वाली उड़ानों के टिकट करवाने और उड़ान बदलने की मुफ्त सुविधा शामिल थी।

मई में यात्री घटे

यही नहीं मई में कोविड-19 की दूसरी लहर से घरेलू हवाई यात्रा और विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ था। मई में 21.15 लाख यात्रियों ने घरेलू रूट पर हवाई यात्रा की। यह संख्या अप्रैल में 57.25 लाख यात्रियों के मुकाबले 63 प्रतिशत कम है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार मार्च 2021 में 78.22 लाख लोगों ने देश के भीतर हवाई यात्रा की।

chat bot
आपका साथी