आधार कार्ड हो गया है गुम? घर बैठे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं E-Aadhaar, जानें क्या है इसका प्रोसेस

E-Aadhaar डाउनलोड करने के लिए जरूरी है कि आपको अपना 12 अंकों की पहचान संख्या याद हो या उसकी प्रति आपके पास हो। अगर आपके पास आधार कार्ड की फोटोकॉपी है तो उसकी मदद से आपका काम आसानी से बन जाएगा।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:11 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 11:07 AM (IST)
आधार कार्ड हो गया है गुम? घर बैठे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं E-Aadhaar, जानें क्या है इसका प्रोसेस
अगर आपका आधार कार्ड लॉक है तो आप वर्चुअल आईडी डालकर भी E-Aadhaar डाउनलोड कर सकते हैं।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोविड-19 की दूसरी लहर चरम पर है। कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ वैक्सीनेशन से इसे काबू में किया जा सकता है। बात वैक्सीन की हो रही है तो क्या आपको मालूम है कि वैक्सीन लगवाने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। ऐसे ही अगर आप नया सिम कार्ड लेने जा रहे हैं या बैंक में नया अकाउंट खुलवाने जा रहे हैं तो आपको Aadhaar Card की जरूरत पड़ती है। हालांकि, अगर कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच आपका Aadhaar Card गुम हो जाता है तो आपको इस बात को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है कि इस मुश्किल हालात में आपको इस महत्वपूर्ण दस्तावेज को दोबारा प्राप्त करने के लिए रिक्वेस्ट देने के वास्ते आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा।  

आधार कार्ड की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस इस प्रकार हैः

(Step-by-Step Guide to Download E-Aadhaar) 

1. आपको सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/ को ओपन करना होगा। 

2. UIDAI की वेबसाइट के होमपेज पर लेफ्ट साइड में आपको 'My Aadhaar' टैब दिखेगा।

3. इस टैब के अतर्गत 'Get Aadhaar' सेक्शन में आपको 'Download Aadhaar' का ऑप्शन मिलेगा।

4. अब Aadhaar Number, Enrolment ID और वर्चुअल आईडी में से किसी एक को सेलेक्ट कीजिए। 

5. आपने जिस विकल्प को चुना है, वह नंबर डालिए। 

6. अगर आपको Masked Aadhaar Card चाहिए तो Masked Aadhaar Card के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

7. अब कैप्चा कोड प्रविष्ट कीजिए और 'Send OTP' पर क्लिक कीजिए।

8. इसके बाद आप OTP डालकर आधार कार्ड की पीडीएफ कॉपी को डाउनलोड कर पाएंगे।  

Aadhaar Card डाउनलोड करने पर आपके सामने जो पीडीएफ कॉपी आती है, उसे पासवर्ड डालकर ही खोला जा सकता है। यहां आपको पासवर्ड के रूप में अपने नाम के पहले चार अक्षर (Block Letter) के साथ जन्म का वर्ष डालना होगा।  

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि E-Aadhaar डाउनलोड करने के लिए जरूरी है कि आपको अपना 12 अंकों की पहचान संख्या याद हो या उसकी प्रति आपके पास हो। अगर आपके पास आधार कार्ड की फोटोकॉपी है तो उसकी मदद से आपका काम आसानी से बन जाएगा। अगर आपको आधार कार्ड नंबर नहीं याद है और उसकी कॉपी नहीं है तो अपने डॉक्युमेंट्स आधार रजिस्ट्रेशन के समय प्राप्त Enrolment ID को ढूंढिए। 

इससे भी आपको आधार कार्ड की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड करने में मदद मिलेगी। अगर आपका आधार कार्ड लॉक है तो आप वर्चुअल आईडी डालकर भी E-Aadhaar डाउनलोड कर सकते हैं। 

अगर आपको अपना आधार कार्ड नंबर याद नहीं है तो इस प्रोसेस से आप अपना आधार कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते हैंः 

1. UIDAI की वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/ को खोलिए। 

2. अब 'My Aadhaar' सेक्शन के अंतर्गत 'Retrieve Lost or Forgotten EID/UID' ऑप्शन को क्लिक करिए।

3. आधार नंबर या इनरॉलमेंट नंबर में से किसी एक चुनिए।

4. नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड डालिए। 

5. अब ओटीपी के सत्यापन के बाद आपको आधार नंबर मिल जाएगा।

chat bot
आपका साथी