FD Interest Rate for Senior Citizen: ये बैंक वरिष्ठ नागरिकों को दे रहे हें अधिक ब्याज, जानिए दरें

FD Interest Rate for Senior Citizen एचडीएफसी बैंक इन जमाओं पर 0.75 फीसद उच्च ब्याज दर की पेशकश करता है। इस तरह अगर कोई सीनियर सिटीजन एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी के अंतर्गत एफडी करवाता है तो उस एफडी पर 6.25 फीसद की दर से ब्याज दर लगेगा।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Mon, 08 Mar 2021 02:52 PM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 07:50 AM (IST)
FD Interest Rate for Senior Citizen: ये बैंक वरिष्ठ नागरिकों को दे रहे हें अधिक ब्याज, जानिए दरें
Senior Citizen FD Interest Rate P C : Pixabay

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैक (ICICI Bank), भारतीय स्टेट बैंक (SBI),  और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) जैसे टॉप बैंक ग्राहकों से सीनियर सिटीजन स्पेशल एफडी स्कीम्स (Senior Citizens Special FD Scheme) की पेशकश करते हैं। इन योजनाओं में ये बैंक सीनियर सिटीजंस को जमा पर लागू मौजूदा दरों से अतिरिक्त ब्याज दर प्रदान करते हैं।

पिछले कुछ समय से जमा पर ब्याज दरों में तेजी से गिरावट आने के बीच सीनियर सिटीजंस के हितों की सुरक्षा के लिए स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की गई थी। सीनियर सिटीजंस के लिए स्पेशल एफडी स्कीम 31 मार्च 2021 तक उपलब्ध है।

एसबीआई बैंक स्पेशल एफडी स्कीम

सीनियर सिटीजंस के लिए एसबीआई स्पेशल एफडी (SBI Special FD) स्कीम में आम लोगों के लिए लागू ब्याज दर से 0.80 फीसद अधिक ब्याज दर मिलती है। इस समय बैंक सामान्य ग्राहकों को पांच साल की एफडी पर 5.4 फीसद की ब्याज दर प्रदान कर रहा है। इस तरह अगर कोई सीनियर सिटीजन एसबीआई में स्पेशल एफडी स्कीम के तहत एफडी करवाता है, तो ब्याज दर 6.20 फीसद लगेगी।

एचडीएफसी बैंक स्पेशल एफडी स्कीम

एचडीएफसी बैंक इन जमाओं पर 0.75 फीसद उच्च ब्याज दर की पेशकश करता है। इस तरह अगर कोई सीनियर सिटीजन एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी के अंतर्गत एफडी करवाता है, तो उस एफडी पर 6.25 फीसद की दर से ब्याज दर लगेगा।

आईसीआईसीआई बैंक स्पेशल एफडी स्कीम

आईसीआईसीआई बैंक इन जमाओं पर 0.80 फीसद अधिक ब्याज दर की पेशकश करता है। आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर एफडी स्कीम सीनियर सिटिजंस को 6.30 फीसद सालाना ब्याज दर ऑफर करती है।

बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशल एफडी स्कीम

बैंक ऑफ बड़ौदा इन जमाओं पर सीनियर सिटीजंस से 1 फीसद (100 आधार अंक) अधिक ब्याज दर की पेशकश करता है। स्पेशल एफडी स्कीम (पांच से 10 साल तक) के तहत अगर कोई सीनियर सिटीजन एफडी (FD) करवाता है, तो उस एफडी पर ब्याज दर 6.25 फीसद मिलेगी।

chat bot
आपका साथी