Small Savings Schemes: ये योजनाएं दे रही हैं 7.6 फीसद तक ब्याज, जानिए किस पर कितना मिल रहा मुनाफा

Small Savings Schemes interest rates निवेश के लिहाज से स्मॉल सेविंग स्कीम्स सबसे बेहतर मानी जाती हैं। ये योजनाएं ग्राहकों को 7.6 फीसद तक उच्च ब्याज दर प्रदान करती हैं। 15 साल की लॉक-इन अवधि वाली पीपीएफ किसान विकास पत्र और मंथली इनकम स्कीम्स काफी अच्छा रिटर्न दे रही हैं।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 05:31 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 07:36 AM (IST)
Small Savings Schemes: ये योजनाएं दे रही हैं 7.6 फीसद तक ब्याज, जानिए किस पर कितना मिल रहा मुनाफा
निवेश के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर PC: Pixabay

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। निवेश के लिहाज से स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Small Savings Schemes) सबसे बेहतर मानी जाती हैं। ये योजनाएं ग्राहकों को 7.6 फीसद तक उच्च ब्याज दर प्रदान करती हैं। 15 साल की लॉक-इन अवधि वाली पीपीएफ, किसान विकास पत्र और मंथली इनकम स्कीम्स काफी अच्छा रिटर्न दे रही हैं। भारत सरकार हर तिमाही में इन योजनाओं पर ब्याज दरें तय करती हैं। मौजूदा दरें 31 दिसंबर 2020 तक के लिए मान्य हैं। आइए भिन्न-भिन्न स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें जानते हैं।

1. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) इस समय ग्राहकों को 7.6 फीसद ब्याज दर प्रदान कर रही है। इस योजना में खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 250 रुपये है।

2. किसान विकास पत्र (KVP) इस समय ग्राहकों को 6.9 फीसद ब्याज दर प्रदान कर रही है। इस योजना में खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है।

3. नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSC) इस समय ग्राहकों को 6.8 फीसद ब्याज दर प्रदान कर रही है। इस योजना में खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है।

4. पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग्स स्कीम (MIS) इस समय ग्राहकों को 6.6 फीसद ब्याज दर प्रदान कर रही है। इस योजना में खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है।

5. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) इस समय ग्राहकों को 7.4 फीसद ब्याज दर प्रदान कर रही है। इस योजना में खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है।

6. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) इस समय ग्राहकों को 7.1 फीसद ब्याज दर प्रदान कर रही है। इस योजना में खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 5,00 रुपये है।

7. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट- 5 साल (TD) इस समय ग्राहकों को 6.7 फीसद ब्याज दर प्रदान कर रही है। इस योजना में खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है।

8. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट- 3 साल (TD) इस समय ग्राहकों को 5.5 फीसद ब्याज दर प्रदान कर रही है। इस योजना में खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है।

9. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट- 2 साल (TD) इस समय ग्राहकों को 5.5 फीसद ब्याज दर प्रदान कर रही है। इस योजना में खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है।

10. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट- 1 साल (TD) इस समय ग्राहकों को 5.5 फीसद ब्याज दर प्रदान कर रही है। इस योजना में खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है।

11. पोस्ट ऑफिस आरडी- 5 साल (RD) इस समय ग्राहकों को 5.8 फीसद ब्याज दर प्रदान कर रही है। इस योजना में खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 1,00 रुपये प्रति माह है।

12. पोस्ट ऑफिस बचत खाता इस समय ग्राहकों को 4 फीसद ब्याज दर प्रदान कर रहा है। इस खाते को खोलने के लिए न्यूनतम राशि 5,00 रुपये है।

(स्रोत: इंडिया पोस्ट डॉट गोव डॉट इन)

chat bot
आपका साथी