SBI Online : State Bank का Saving Account कराना है ट्रांसफर तो घर से ही करें यहां अप्‍लाई, चुटकियों में होगा काम

State Bank of India ने Covid महामारी के कारण अपने ग्राहकों को एक और एक्‍सक्‍लूसिव सर्विस दी है। SBI ने ग्राहकों के लिए सर्विस शुरू की है। इससे अब सेविंग्‍स अकाउंट (SBI Saving Account) एक ब्रांच से दूसरी शाखा में ट्रांसफर करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 02:12 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:56 AM (IST)
SBI Online : State Bank का Saving Account कराना है ट्रांसफर तो घर से ही करें यहां अप्‍लाई, चुटकियों में होगा काम
OnlineSBI के लिए आप YONO SBI, YONO Lite और OnlineSBI का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। (Reuters)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। देश के सबसे बड़े बैंक State Bank of India ने Covid महामारी के कारण अपने ग्राहकों को एक और एक्‍सक्‍लूसिव सर्विस दी है। स्टेट बैंक (SBI)  ने ग्राहकों के लिए सर्विस शुरू की है। इससे अब सेविंग्‍स अकाउंट (SBI Saving Account) एक ब्रांच से दूसरी शाखा में ट्रांसफर करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। वह इसे घर बैठे ही कर पाएंगे। 

SBI के Tweet के मुताबिक अगर आपको एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में SBI Saving Account ट्रांसफर करना है तो State Bank आपके लिए नई सुविधा लाया है। इसके लिए आप YONO SBI, YONO Lite और OnlineSBI का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। ये सारे काम घर बैठे संभव हैं।

If you need help in transferring your account from one branch to another, then SBI has got your back.

Use YONO SBI, YONO Lite and OnlineSBI from the comfort of your homes and bank safe.#SBIAapkeSaath#StayStrongIndia#YONOSBI#YONOLite#OnlineSBI#BankSafe pic.twitter.com/WlW8bb8aBG

— State Bank of India (@TheOfficialSBI) May 7, 2021

ऐसे बदलें ब्रांच

www.onlinesbi.com पर Login करें।

personal banking पर जाकर Username और PIN डालें।

e-services Tab पर Click करें।

Transfer of savings account पर Click करें।

अब अपना SBI Saving Account चुनिए। अगर एक ही खाता होगा तो वह खुदबखुद सेलेक्‍ट हो जाएगा।

अब SBI Branch Code भरिए। फिर SBI Terms condition पर चेक मार्क कर Submit करें।

SBI अकाउंट ट्रांसफर डिटेल वेरिफाई करने के बाद Confirm बटन दबा दें।

फिर आपके Mobile पर OTP आएगा।

OTP भरने के बाद Confirm कर दें।

अब SBI Bank Account Transfer रिक्‍वेस्‍ट एक्‍सेप्‍ट होने का मैसेज आएगा।

इसका रखें ध्‍यान

SBI के Tweet के मुताबिक ग्राहक तभी बैंक अकाउंट ट्रांसफर कर पाएंगे जब उनका मोबाइल नंबर बैंक के पास रजिस्‍टर हो। YONO SBI, YONO Lite से SBI Saving Account ट्रांसफर करना आसान होगा। Online SBI से भी खाता ट्रांसफर हो जाएगा।

SBI Saving Account कैसे खोलें

बता दें कि बैंक खाता खुलवाने के लिए भी ऑनलाइन सर्विस दे रहा है. मोबाइल बैंकिंग ऐप SBI YONO पर वीडियो केवाईसी बेस्‍ड अकाउंट ओपनिंग फीचर (SBI Video KYC Based Account opening Feature) भी एक्टिव है। SBI YONO का वीडियो केवाईसी फीचर, AI  (Artificial Intelligence) और Face Recognition की मदद से काम करता है। 

कैसे खुलेगा खाता SBI YONO पर

SBI के मुताबिक SBI YONO पर ग्राहक को ऐप डाउनलोड कर ‘New to SBI’' पर Click करना होगा।

फिर 'Insta Plus Saving Account' ऑप्‍शन सेलेक्‍ट करें। 

यहां Aadhaar डिटेल्स दें। 

Aadhaar ऑथेंटिकेशन के बाद ग्राहक को पर्सनल डिटेल्स डालनी होंगी।

KYC पूरी करने के लिए Video Call शिड्यूल करना होगा।

Video KYC के बाद SBI में ग्राहक का सेविंग्‍स अकाउंट खुल जाएगा।

chat bot
आपका साथी