FD Interest Rates: ये बैंक Fixed Deposits पर दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, जानिए कितना होगा फायदा

FD Interest Rates पिछले कुछ वर्षों में ब्याज दरों में कमी आई है जिससे इसकी ओर लोगों का रुझान कुछ कम हुआ है। FD चुनने से पहले आपको ऑफर पर ब्याज दरों की तुलना करनी चाहिए। आइए देखते हैं कौन बैंक कितना दे रहा ब्याज।

By NiteshEdited By: Publish:Sun, 07 Nov 2021 12:29 PM (IST) Updated:Mon, 08 Nov 2021 02:28 PM (IST)
FD Interest Rates: ये बैंक Fixed Deposits पर दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, जानिए कितना होगा फायदा
These private sector banks offering interest up to 7%

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Fixed Deposits (FD) लोगों के बीच लोकप्रिय निवेश विकल्प रहा है। FD निवेश का एक अच्छा विकल्प है, हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में ब्याज दरों में कमी आई है, जिससे इसकी ओर लोगों का रुझान कुछ कम हुआ है। FD चुनने से पहले आपको ऑफर पर ब्याज दरों की तुलना करनी चाहिए। आइए देखते हैं कौन बैंक कितना दे रहा ब्याज। Yes Bank वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन साल की एफडी पर 7 प्रतिशत ब्याज देता है। निजी बैंकों में यह बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। 1 लाख रुपये का निवेश तीन साल में बढ़कर 1.23 लाख रुपये हो जाता है।

RBL Bank वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन साल की एफडी में 6.80 फीसद ब्याज देता है। 1 लाख रुपये का निवेश तीन साल में बढ़कर 1.22 लाख रुपये हो गया।

यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

IndusInd Bank वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन साल की एफडी में 6.50 फीसद ब्याज देता है। 1 लाख रुपये का निवेश तीन साल में बढ़कर 1.21 लाख रुपये हो गया। जरूरी न्यूनतम निवेश 10,000 रुपये है।

DCB Bank वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन साल की एफडी में 6.45 फीसद ब्याज देता है। 1 लाख रुपये का निवेश तीन साल में बढ़कर 1.21 लाख रुपये हो गया। जरूरी न्यूनतम निवेश 10,000 रुपये है।

IDFC First Bank वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन साल की एफडी में 6.25 फीसद ब्याज देता है। 1 लाख रुपये का निवेश तीन साल में बढ़कर 1.20 लाख रुपये हो गया।

यह भी पढ़ें: आधार से आपका पैन लिंक है या नहीं, घर बैठे ऐसे करें चेक

छोटे निजी बैंक और छोटे वित्त बैंक नई जमा राशि के लिए ज्यादा ब्याज दर ऑफर करते हैं। डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC), RBI की सहायक कंपनी 5 लाख रुपये तक की fixed deposits में निवेश की गारंटी देती है।

chat bot
आपका साथी