मोदी सरकार की इन योजनाओं का फायदा ले रहे हैं तो Post Office भी Free में देगा यह सर्विस, जानिए कैसे

India Post Payment Banks interest rates कम्‍युनिकेशन मिनिस्‍ट्री के ऑर्डर के मुताबिक अगर कोई वयस्‍क सरकारी वेल्‍फेयर स्‍कीम में रजिस्‍टर्ड है तो वह Basic Saving Account खोल सकता है। उसके Gurdian भी अकाउंट खोल सकते हैं अगर खाताधारक माइनर है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 01:25 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 09:56 AM (IST)
मोदी सरकार की इन योजनाओं का फायदा ले रहे हैं तो Post Office भी Free में देगा यह सर्विस, जानिए कैसे
Post Office saving account latest news P C : Pixabay

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। क्‍या आपके परिवार में किसी का खाता Post Office में है तो अच्‍छी खबर है। दरअसल Dakghar ने Post Office savings account की शर्तों में बदलाव किया है। इससे Account maintenance fees पहले से आधी हो गई है। यानि अब खाते में Minimum Balance कम होने पर आधी फीस लगेगी। इसके साथ एक और फायदे की बात है। वह यह कि सरकार की पेंशन, स्‍कॉलरशिप और दूसरी सर्विस का फायदा ले रहे लोगों को zero balance basic savings accounts खोलने का मौका मिलेगा। 

कम्‍युनिकेशन मिनिस्‍ट्री के ऑर्डर के मुताबिक अगर कोई वयस्‍क सरकारी वेल्‍फेयर स्‍कीम में रजिस्‍टर्ड है तो वह Basic Saving Account खोल सकता है। उसके Gurdian भी अकाउंट खोल सकते हैं, अगर खाताधारक माइनर है।

4 बार के बाद निकासी पर चार्ज

बता दें कि पहले India Post बैंक ने Post Office Saving Account से महीने में 4 बार Withdrawal के बाद पैसा निकालने पर चार्ज लगाने की बात कही है। वह चार्ज 25 रुपए या निकाली गई रकम का 0.5 फीसद है। हालांकि पैसा जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगाने की बात है। 

कौन-कौन सी Scheme शामिल

P‍ension, बुजुर्ग पेंशन, विधवा पेंशन, scholarship और LPG subsidy जैसी योजनाएं शामिल हैं। इनके पात्रों को जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने को मिलेगा।

करंट अकाउंट पर चार्ज

इसके अलावा करंट अकाउंट (Post Office current account) पर 25 हजार रुपए तक Free निकालने की बात थी। इसके बाद 25 रुपए या रकम का 0.5 फीसद चार्ज लगेगा। 

और कहां-कहां चार्ज

- अगर Aadhaar Enabled Payment System से पेमेंट करते हैं तो फिर चार्ज देना पड़ेगा। 

- गैर India Post Payment Banks network से सिर्फ 3 ट्रांजैक्‍शन फ्री हैं। इनमें नकद जमा, कैश विड्राल और मिनी स्‍टेटमेंट शामिल है। 

- AePS से 3 बार ट्रांजैक्‍शन के बाद हर बार चार्ज देना होगा। नकद जमा करने पर 20 रुपए लगेंगे। यही चार्ज पैसा निकालने पर भी लगेगा। 

- Mini Statement के लिए 5 रुपए चार्ज लगेगा। फंड ट्रांसफर पर लिमिट पार होने के बाद ट्रांजैक्‍शन अमाउंट का 1% लगेगा, जो 1 रुपए से लेकर 20 रुपए तक हो सकता है। इस पर GST+Cess अलग से होगा।

मिनिमम बैलेंस 10 गुना

बता दें कि Dakghar ने बचत खाते का मिनिमम बैलेंस 50 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए (Minimum Account Balance 500 rupee) कर दिया है। इसका गैजेट नोटिफिकेशन आ चुका है। 19 दिसंबर 2019 तक 13 करोड़ बचत खातों (Saving Account in Post Office) में मिनिमम बैलेंस 500 रुपए से कम था।

लेखक: आशीष दीप

chat bot
आपका साथी