PPF, SSY, SCSS सहित कई स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में भारी कटौती, जानिए नई दरें

Small Saving Interest Rates सरकार ने मार्च से जून 2021 तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) पर ब्याज दर को 7.6 से घटाकर 6.9 कर दिया है। वहीं किसान विकास पत्र (KVP) जिसकी अवधि पहले 124 महीने होती थी वह अब 138 महीने में मैच्योर होगी।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 09:05 PM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 07:51 AM (IST)
PPF, SSY, SCSS सहित कई स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में भारी कटौती, जानिए नई दरें
प्रतीकात्मक तस्वीर ( P C : Pixabay )

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सरकार ने पीपीएफ (PPF) और अन्य स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (Small Saving Schemes) पर ब्याज दरों में मार्च से जून 2021 तिमाही के लिए काफी कटौती की है। सरकार ने पीपीएफ पर ब्याज दर को आगामी वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए 7.1 फीसद से घटाकर 6.4 फीसद कर दिया है। इसके अलावा, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSC) पर ब्याज दर को 6.8 फीसद से घटाकर 5.9 फीसद कर दिया गया है। वहीं, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) पर ब्याज दर को सरकार ने 7.4 फीसद से घटाकर 6.5 फीसद कर दिया है।

सरकार ने  मार्च से जून 2021 तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) पर ब्याज दर को 7.6 फीसद से घटाकर 6.9 फीसद कर दिया है। वहीं, किसान विकास पत्र (KVP), जिसकी अवधि पहले 124 महीने होती थी, वह अब 138 महीने में मैच्योर होगी। इस पर दर 6.9 फीसद से घटकर 6.2 फीसद कर दी गई है।

Govt cuts interest rates on small savings wef from April 1

Savings deposit revised from 4% to 3.5%,annually.

PPF rate down from 7.1% to 6.4%,annually.

1 yr time deposit revised from 5.5% to 4.4%,quarterly.

Senior citizen savings schemes rate down from 7.4% to 6.5%,quarterly&paid pic.twitter.com/x05Hko3vho

— ANI (@ANI) March 31, 2021

दूसरे लघु बचत उत्पाद, जिनकी ब्याज दरों में कटौती की गई है, उनमें पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट, पोस्ट ऑफिस बचत खाता और पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (POMIS) शामिल हैं। एक से पांच साल की अवधि वाले पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर को 5.5-6.7 फीसद से घटाकर 4.4-5.8 फीसद कर दिया गया है। वहीं, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट  पर ब्याज दर को 4 फीसद से घटाकर 3.5 फीसद कर दिया गया है।

स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें प्रत्येक तिमाही के लिए तय होती हैं। सरकार इन दरों को तय करती है। अप्रैल 2020 में दरों में बड़ी कटौती के बाद स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों को पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में अपरिवर्तित रखा गया था। 

chat bot
आपका साथी