Gold price on 5 July : सोने की कीमत में फिर उछाल, आज इतने रुपए में मिल रहा 10 ग्राम Gold

दिल्‍ली के सराफा बाजार में सोमवार को Gold ka rate 69 रुपए बढ़कर 46408 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जानकारों के मुताबिक सोने में तेजी का कारण ग्‍लोबल ट्रेंड है। HDFC Securities के मुताबिक एक दिन पहले सोना 46339 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Mon, 05 Jul 2021 04:41 PM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 06:10 AM (IST)
Gold price on 5 July : सोने की कीमत में फिर उछाल, आज इतने रुपए में मिल रहा 10 ग्राम Gold
Silver ka Rate 251 रुपए बढ़कर 69,035 प्रति किलो हो गया। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। दिल्‍ली के सराफा बाजार में सोमवार को Gold ka rate 69 रुपए बढ़कर 46408 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जानकारों के मुताबिक सोने में तेजी का कारण ग्‍लोबल ट्रेंड है। HDFC Securities के मुताबिक एक दिन पहले सोना 46,339 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Silver ka Rate 251 रुपए बढ़कर 69,035 प्रति किलो हो गया। जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 68784 रुपए प्रति किलो था। दूसरी तरफ MCX पर मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे सोमवार को सोने का भाव 69 रुपये की तेजी के साथ 47,354 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 69 रुपये यानि 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,354 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 10,652 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में फायदा हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,792.60 डॉलर प्रति औंस हो गई।

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 245 रुपये की तेजी के साथ 70,433 रुपये प्रति किलो हो गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 245 रुपये यानी 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 70,433 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 9,203 लॉट के लिये सौदे किये गये।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में चांदी में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली से वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.72 डालर प्रति औंस हो गया।

chat bot
आपका साथी