FD Interest Rate: बैंकों की कम ब्याज दरों से ना हों परेशान, ये कंपनियां दे रही हैं बेहतर रिटर्न, उठाएं लाभ

FD Interest Rate महिंद्रा फाइनेंस एफडी की समृद्धि संचयी योजना में एक करोड़ तक के निवेश पर 7.80 फीसद तक ब्याज प्राप्त किया जा सकता है। PC Pixabay

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 11:06 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 10:47 AM (IST)
FD Interest Rate: बैंकों की कम ब्याज दरों से ना हों परेशान, ये कंपनियां दे रही हैं बेहतर रिटर्न, उठाएं लाभ
FD Interest Rate: बैंकों की कम ब्याज दरों से ना हों परेशान, ये कंपनियां दे रही हैं बेहतर रिटर्न, उठाएं लाभ

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत में एफडी (FD) एक लोकप्रिय निवेश विकल्प है। यहां लोग बच्चों की उच्च शिक्षा, बच्चों की शादी, घर खरीदने या रिटायरमेंट फंड तैयार करने जैसे बड़े लक्ष्यों की पूर्ति के लिए एफडी में निवेश करते हैं। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से विभिन्न बैंकों द्वारा एफडी पर ब्याज में कमी करने से लोग अन्य निवेश विकल्प भी तलाशने लगे हैं। कोरोना वायरस संकट के चलते देश के अधिकतर बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों को घटाया है। इसमें अधिकतर सरकारी व निजी बैंक एफडी पर 5.5 फीसद के करीब ब्याज दे रहे हैं। वहीं, बाजार में कई ऐसे फिक्स्ड डिपॉजिट्स भी हैं, जो अभी भी बेहतर रिटर्न दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि वे कौन-कौनसे हैं।

यह भी पढ़ें: Gold Price Today सोने की वायदा कीमतों में तेजी और चांदी में आई गिरावट, जानिए भाव

महिंद्रा फाइनेंस एफडी (Mahindra Finance FD)

महिंद्रा फाइनेंस एफडी की समृद्धि संचयी योजना में एक करोड़ तक के निवेश पर 7.80 फीसद तक ब्याज प्राप्त किया जा सकता है। इस एफडी में 12 महीने की अवधि के लिए 7.20 फीसद सालाना, 18 महीने की अवधि पर 7.30 फीसद सालाना, 24 महीने की अवधि पर 7.50 फीसद सालाना, 36 महीने की अवधि पर 7.60 फीसद सालाना, 48 महीने की अवधि पर 7.70 फीसद सालाना और 60 महीने की अवधि की एफडी पर 7.80 फीसद सालाना ब्याज प्राप्त किया जा सकता है।

बजाज फिनसर्व एफडी (Bajaj Finserv FD)

इस एफडी में 7.10 फीसद तक सालाना ब्याज प्राप्त किया जा सकता है।  यहां पांच करोड़ तक की जमा पर 12 से 23 महीने की अवधि के दौरान 6.90 फीसद सालाना, 24 से 35 महीने की अवधि के दौरान 7 फीसद सालाना और 36 से 60 महीने की अवधि के दौरान 7.10 फीसद सालाना ब्याज प्राप्त किया जा सकता है। इस एफडी में न्यूनतम 25,000 रुपये जमा कराए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: SBI Special FD सीनियर सिटीजंस के लिए यहां मिल रहा अधिक ब्याज, 30 सितंबर तक उठाएं लाभ

एलआईसी हाउसिंग एफडी (LIC Housing FD)

इस एफडी में भी 7.10 फीसद तक ब्याज प्राप्त किया जा सकता है। इस एफडी में 20 करोड़ तक की जमा पर एक साल से 2 साल तक की अवधि के लिए 7 फीसद, तीन साल की अवधि के लिए 7.10 फीसद और 5 साल की अवधि के लिए भी 7.10 फीसद ब्याज प्राप्त किया जा सकता है।

एचडीएफसी (HDFC)

यह सबसे पुरानी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक है। यहां ग्राहक रेगूलर डिपॉजिट्स पर 6.46 फीसद तक ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं। यहां दो करोड़ तक की रेगूलर डिपॉजिट्स पर 12 से 23 महीने की अवधि के लिए 6.36 फीसद सालाना, 24 से 35 महीने की अवधि के लिए 6.36 फीसद सालाना और 36 से 84 महीने की अवधि के लिए 6.46 फीसद सालाना ब्याज प्राप्त किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी