Bank FD Interest Rates: जानिए भिन्न-भिन्न बैंकों की एफडी पर ब्याज दरें, चुनाव करने में आपको रहेगी सहूलियत

Bank FD Interest Rates जब भी आप एफडी में निवेश करें तो यह जरूरी है कि एक बार विभिन्न बैंकों द्वारा एफडी पर दी जा रही ब्याज दरों की तुलना की जाए। एक्सिस बैंक और आईडीएफसी बैंक ने इस महीने एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:09 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 12:05 PM (IST)
Bank FD Interest Rates: जानिए भिन्न-भिन्न बैंकों की एफडी पर ब्याज दरें, चुनाव करने में आपको रहेगी सहूलियत
Bank FD Interest Rates P C : Pixabay

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एक्सिस बैंक (Axis Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) सात दिन से लेकर 10 साल की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की पेशकश करते हैं। जब भी आप एफडी में निवेश करें, तो यह जरूरी है कि एक बार विभिन्न बैंकों द्वारा एफडी पर दी जा रही ब्याज दरों की तुलना की जाए। एक्सिस बैंक और आईडीएफसी बैंक ने इस महीने एफडी पर ब्याज दरों (Interest rate on FD) में बदलाव किया है। आइए कुछ बैंकों की एफडी पर मौजूदा ब्याज दरों के बारे में जानते हैं।

एसबीआई की एफडी पर ब्याज दरें (SBI FD interest rates)

दो करोड़ रुपये से कम की एफडी पर एसबीआई सामान्य लोगों से 7 दिन से 45 दिन की अवधि के लिए 2.9 फीसद, 46 दिन से 179 दिन की अवधि के लिए 3.9 फीसद, 211 दिन से लेकर 1 साल से कम की अवधि के लिए 4.4 फीसद, एक साल से लेकर दो साल से कम की अवधि के लिए 5 फीसद, दो साल से लेकर तीन साल से कम की अवधि के लिए 5.1 फीसद, तीन साल से लेकर 5 साल से कम की अवधि के लिए 5.3 फीसद और पांच साल से लेकर दस साल तक की अवधि के लिए 5.4 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

एक्सिस बैंक की एफडी पर ब्याज दरें (Axis Bank FD interest rates)

दो करोड़ रुपये से कम की एफडी पर एक्सिस बैंक सामान्य लोगों से 30 दिन से 45 दिन की अवधि के लिए 3 फीसद, 46 दिन से 60 दिन की अवधि के लिए 3 फीसद, छह महीने से लेकर 1 साल से कम की अवधि के लिए 4.40 फीसद, एक साल 5 दिन से लेकर एक साल 11 दिन से कम की अवधि के लिए 5.15 फीसद, 18 महीने से लेकर दो साल से कम की अवधि के लिए 5.25 फीसद, दो साल से लेकर 30 महीने से कम की अवधि के लिए 5.40 फीसद, तीन साल से लकर पांच साल से काम की अवधि के लिए 5.40 फीसद और पांच साल से लेकर दस साल तक की अवधि के लिए 5.75 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की एफडी पर ब्याज दरें (IDFC First Bank FD interest rates)

दो करोड़ रुपये से कम की एफडी पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सामान्य लोगों से 7 दिन से 14 दिन की अवधि के लिए 2.75 फीसद, 46 दिन से 90 दिन की अवधि के लिए 4 फीसद, 181 दिन से लेकर 1 साल से कम की अवधि के लिए 5.25 फीसद, एक साल से लेकर दो साल तक की अवधि के लिए 5.50 फीसद, दो साल एक दिन से तीन साल तक की अवधि के लिए 5.75 फीसद, तीन साल एक दिन से लेकर 5 साल तक की अवधि के लिए 6 फीसद और पांच साल एक दिन से लेकर दस साल तक की अवधि के लिए 5.75 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

कोटक महिंद्रा बैंक की एफडी पर ब्याज दरें (Kotak Mahindra Bank FD interest rates)

दो करोड़ रुपये से कम की एफडी पर कोटक महिंद्रा बैंक सामान्य लोगों से 7 दिन से 14 दिन की अवधि के लिए 2.50 फीसद, 46 दिन से 90 दिन की अवधि के लिए 2.75 फीसद, 121 दिन से लेकर 179 दिन की अवधि के लिए 3.25 फीसद, 271 दिन से लेकर 363 दिन की अवधि के लिए 4.40 फीसद, एक साल की अवधि के लिए 4.40 फीसद, दो साल से लेकर तीन साल से कम की अवधि के लिए 5 फीसद, तीन साल से लेकर 5 साल से कम की अवधि के लिए 5.25 फीसद और पांच साल से लेकर दस साल तक की अवधि के लिए 5.30 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

chat bot
आपका साथी