इन दो कंपनियों के IPO से आज शाम तक है कमाई का मौका, जानिए कितने बिके शेयर

एक्सारो टाइल्स (Exxaro tiles) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को बोली के दूसरे दिन 10.29 गुना अभिदान मिला। जबकि पिज़्ज़ा हट केएफसी और कोस्टा कॉफी इन इंडिया की फ्रेंचाइजी देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) के IPO को बोली के दूसरे दिन गुरुवार को 6.61 गुना अभिदान मिला।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 09:45 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 09:45 AM (IST)
इन दो कंपनियों के IPO से आज शाम तक है कमाई का मौका, जानिए कितने बिके शेयर
आईपीओ के लिये आवेदन शुक्रवार शाम पांच बजे तक दिये जा सकते हैं। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। एक्सारो टाइल्स (Exxaro tiles) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को बोली के दूसरे दिन 10.29 गुना अभिदान मिला। जबकि पिज़्ज़ा हट, केएफसी और कोस्टा कॉफी इन इंडिया की फ्रेंचाइजी देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) के IPO को बोली के दूसरे दिन गुरुवार को 6.61 गुना अभिदान मिला। आईपीओ के लिये आवेदन शुक्रवार शाम पांच बजे तक दिये जा सकते हैं।

नेशनल स्टॉएक एक्सचेंज (NSE) पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 161.08 करोड़ रुपये के IPO के तहत कंपनी को कुल 11,78,80,500 शेयर के लिए बोलियां मिली है। जबकि कंपनी ने 1,14,50,675 शेयर की पेशकश की है।

Exxaro tiles को खुदरा निवेशकों (RII) की श्रेणी में 21.10 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 93 प्रतिशत और पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के मामले में 1.65 गुना अभिदान मिला। निर्गम के लिए कीमत दायरा 118-120 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

कंपनी के आईपीओ को बुधवार को पहले दिन खुलने के कुछ घंटों के भीतर पूरा अभिदान मिल गया था। आईपीओ के लिये आवेदन देने की अंतिम तारीख छह अगस्त है।

उधर, Devyani International के IPO को बोली के दूसरे दिन गुरुवार को 6.61 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। कंपनी ने आईपीओ के तहत 440 करोड़ रुपये के नए शेयर और 15,53,33,330 इक्विटी शेयरों को बिक्री पेशकश के अंतर्गत रखा है।

NSE पर जारी आंकड़ों के अनुसार 1,838 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के तहत कंपनी को कुल 74,40,74,100 शेयर के लिए बोलियां मिली है जबकि पेशकश 11,25,69,719 शेयर की है।

कंपनी को गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 6.37 गुना, पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 1.32 गुना और खुदरा निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 22.94 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। इस निर्गम के लिए कीमत दायरा 86-90 रुपये प्रति शेयर है।

(Pti इनपुट के साथ)

chat bot
आपका साथी