Fino और Nykaa के IPO इस हफ्ते दे रहे दस्‍तक, जानिए क्‍या हैं इनके वैल्‍युएशन

इस हफ्ते दो कंपनियों के IPO खुल रहे हैं। इनमें ई-कॉमर्स मंच Nykaa और Fino Payments Bank Ltd शामिल है। Nykaa का संचालन करने वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के मुताबिक उसने अपने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के तहत कीमत का दायरा 1085-1125 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 03:00 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:29 AM (IST)
Fino और Nykaa के IPO इस हफ्ते दे रहे दस्‍तक, जानिए क्‍या हैं इनके वैल्‍युएशन
कंपनी का आईपीओ 28 अक्टूबर को बोली के लिए खुलेगा और एक नवंबर को बंद होगा।

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। इस हफ्ते दो कंपनियों के IPO खुल रहे हैं। इनमें ई-कॉमर्स मंच Nykaa और Fino Payments Bank Ltd शामिल है। Nykaa का संचालन करने वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के मुताबिक उसने अपने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के तहत कीमत का दायरा 1,085-1,125 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कंपनी का आईपीओ 28 अक्टूबर को बोली के लिए खुलेगा और एक नवंबर को बंद होगा। एक बयान में कहा गया कि आईपीओ के तहत 630 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि इसमें मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 41,972,660 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है। न्याका ने बताया कि पेशकश में पात्र कर्मचारियों के लिए 250,000 इक्विटी शेयर आरक्षित हैं। न्याका सौंदर्य उत्पादों की खरीद के लिए एक ऑनलाइन मंच है, जिसकी शुरुआत 2012 में हुई थी।

दूसरी तरफ Fino Payments Bank Ltd का IPO Nykaa के एक दिन बाद 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ में 300 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है। Fino Paytech Ltd ऑफर फॉर सेल (OFS) में 1.56 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी। Axis Capital, CLSA Capital, ICICI Securities और Nomura Financial advisory and Securities इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

इस कारोबारी साल में कंपनी का कैपिटल रेशियो 56.25 फीसद रहा है। फिनो पेमेंट बैंक फिनटेक कंपनी है। यह बैंक वित्‍तीय प्रोडक्ट उपलब्ध कराता है।

बैंक की 2021 में कुल आय 791.03 करोड़ रुपये रही। जो इससे पहले 691.40 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 20.47 करोड़ रुपये रहा था।

chat bot
आपका साथी