निजी बीमा कंपनियां रिन्यूअल प्रीमियम पर दे रही हैं 80 से 100 फीसद की भारी छूट

मालूम हो कि ज्यादातर स्वास्थ्य बीमा कंपनियां दावा-मुक्त वर्ष के लिए नो-क्लेम बोनस का ऑफर देती हैं। लेकिन यह ऑफर 25 से 50 फीसद के बीच होता है। एक अन्य कंपनी फ्यूचर जनरली ने इसी महीने एक योजना की पेशकश की है।

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 09:32 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 07:16 AM (IST)
निजी बीमा कंपनियां रिन्यूअल प्रीमियम पर दे रही हैं 80 से 100 फीसद की भारी छूट
निजी बीमा कंपनियां रिन्यूअल प्रीमियम पर दे रही हैं भारी छूट

नई दिल्ली, पीटीआइ। निजी क्षेत्र की स्वास्थ्य बीमा कंपनियां अपने ग्राहकों को Renewal Premium पर 80 से 100 फीसद  की छूट दे रही हैं। इसके अलावा ग्राहकों के स्वस्थ जीवन को प्रोत्साहित करने के लिए कई और लाभ भी दिए जा रहे हैं। मालूम हो कि ज्यादातर स्वास्थ्य बीमा कंपनियां दावा-मुक्त वर्ष के लिए नो-क्लेम बोनस का ऑफर देती हैं। लेकिन यह ऑफर 25 से 50 फीसद  के बीच होता है।

यह भी पढ़ें: शादी के बाद पैसे की दिक्कत आ रही है तो ये 5 बातें आपके काम की हैं

एक अन्य कंपनी फ्यूचर जनरली ने इसी महीने एक योजना की पेशकश की है। इसके तहत अगर कोई ग्राहक पिछले पॉलिसी वर्ष में कोई क्लेम (दावा) नहीं किया है, तो उसे पॉलिसी के Renewal पर 80 फीसद  की छूट दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें: Credit Limit बढ़ाने के लिए आपके पास भी आते हैं फोन, जानिए लिमिट बढ़ाने के फायदे और नुकसान

आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस

आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस पर्याप्त मात्रा में ‘एक्विट डेज (एक एक्टिव डे का आशय 10,000 स्पेप्स या बीमा कंपनी की ओर से तय किसी अन्य फिटेनस गतिविधि से है) को पूरा करने पर 100 फीसद  प्रीमियम का रिटर्न रही है। 

यह भी पढ़ें: Mobile App के जरिये लोन लेने से फर्जीवाड़े की आशंका ज्यादा, इन बातों का रखें ख्याल

प्रीमियम पर 100 फीसद छूट का दावा

आदित्य बिड़ला हेल्थ बीमित व्यक्ति के पर्याप्त मात्रा में हेल्थ रिटर्न मिलने पर ग्राहक को 100 फीसद  हेल्थ रिटर्न उपलब्ध कराएगी। पिछले सप्ताह आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस ने दावा किया था कि वह प्रीमियम पर 100 फीसद छूट देने वाली एकमात्र कंपनी है। कंपनी अपने ग्राहकों की जीवनशैली पर एक्टिव हेल्थ ऐप के जरिये नजर रखेगी।

यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

इस महीने की शुरुआत में Future Generali India Insurance ने स्वास्थ्य सुपर सेवर पॉलिसी की शुरुआत की।

chat bot
आपका साथी