1 रुपये रोजाना से भी कम में मिल रहा है 2 लाख रुपये का बीमा, जानें क्या है यह सरकारी स्कीम

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojanaके तहत आपको 2 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस का लाभ हासिल होता है। इसके लिए आप केवल 342 रुपये सालाना यानी की 30 रुपये महीने से भी कम खर्च पर लाइफ इंश्योरेंस हासिल कर सकते हैं।

By Abhishek PoddarEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 11:47 AM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 01:40 PM (IST)
1 रुपये रोजाना से भी कम में मिल रहा है 2 लाख रुपये का बीमा, जानें क्या है यह सरकारी स्कीम
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के तहत 342 रुपये सालाना जमा करने होते हैं

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अक्सर ही यह देखा जाता है कि, निम्‍न आय वर्ग वाले लोग बीमा योजना लेने में दिलचस्‍पी नहीं दिखाते हैं। इस स्थिति को सुधारने के लिए केंद्र सरकार कई सारी ऐसी बीमा योजनाएं लेकर आई है, जिसमें प्रीमियम की राशि काफी कम होती है और कोई भी आय वर्ग वाला व्यक्ति इन बीमा पॉलिसी को आसानी से खरीद सकता है। इन्हीं सरकारी पॉलिसी में से एक है, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana)। इसके तहत आपको 2 लाख रुपये के लाइफ इंश्योरेंस का लाभ मिलता है और इसके लिए आपको सालाना सिर्फ 330 रुपये यानी 30 रुपये प्रति महीने से भी कम का प्रीमियम भरते हैं। आइये जानते हैं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में।

2 लाख रुपये का टर्म इंश्योरेंस

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY)) के तहत टर्म इंश्योरेंस सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। यदि इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के बाद व्यक्ति की किसी बीमारी या दुर्घटना के कारण से मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को 2 लाख रुपये दिए जाते हैं। इस बीमा योजना की शुरुआत साल 2015 में शुरू की गई थी। इस योजना का लाभ लेने के आपका किसी बैंक में अकाउंट होना अनिवार्य है। इसके तहत हर साल आपके बैंक अकाउंट से 330 रुपये अपने आप डिडक्ट हो जाएंगे। 18 साल से 50 साल तक का कोई भी व्यक्ति इसके तहत अपना बीमा करा सकता है।

इस तरह से करें अप्लाई

आप https://jansuraksha.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर इस योजना के लिए फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और उसे भर कर संबंधित बैंक या बीमा संस्था में जमा करा सकते हैं। एक से अधिक सेविंग अकाउंट होने पर केवल एक अकाउंट के जरिए ही बीमा योजना का लाभ लिया जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी