ट्रैवल इंश्योरेंस लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

इंश्योरेंस खरीदने से पहले कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रेशो देख लें और इसकी दूसरी कंपनियों से तुलना करें

By Pramod Kumar Edited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 10:17 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:30 PM (IST)
ट्रैवल इंश्योरेंस लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
ट्रैवल इंश्योरेंस लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। अगर आप विदेशों में छुट्टियां बिताने का प्लान बना रहे हैं तो ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर ले लें। अगर विदेशों में छुट्टियों के दौरान आपकी सेहत खराब होती है या आपका कोई सामान छूट जाता है तो उस स्थिति में यह इंश्योरेंस आपके बड़े काम आ सकता है। कई देशों ने अपने यहां आने वाले टूरिस्टों के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस अनिवार्य किया हुआ है। ट्रैवल इंश्योरेंस के कई फायदे हैं। अगर आपका सामान चोरी होता है तो उसकी भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करेगी। इसलिए बाहर घूमने जाने से पहले ट्रैवल इंश्योरेंस लेने की सलाह दी जाती है।

कई कंपनियां ट्रैवल इंश्योरेंस ऑफर करती है। उनके प्लान, फीचर्स और नियम अलग-अलग होते हैं। इसलिए आपको वही प्लान लेना चाहिए जो आपकी जरूरतों को पूरा करता हो। आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो आपको इंश्योरेंस खरीदने से पहले ध्यान रखनी चाहिए। सभी कंपनियां हर जगह के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस ऑफर नहीं करती है। इसलिए इस बात का ध्यान जरूर रखें कि जिस जगह आप जा रहे हैं वो ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत आती है या नहीं। यह बात सुनिश्चित कर लें कि इंश्योरेंस कंपनी के पास मेडिकल इमरजेंसी हेल्पलाइन है या नहीं। अगर आप बाहर जाकर बीमार पड़ जाते हैं तो उस स्थिति में यह हेल्पलाइन आपके काम आ सकती है। इंश्योरेंस में आपकी पूरी ट्रिप और आपके साथ जा रहे घर के सभी लोग कवर होने चाहिए। इंश्योरेंस खरीदने से पहले कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रेशो देख लें और इसकी दूसरी कंपनियों से तुलना करें। अगर यह रेशो औसत से कम है तो आपको उस कंपनी से इंश्योरेंस नहीं लेना चाहिए। ऊपर दी गई बातें सुनिश्चित करने के बाद सभी कंपनियों के प्रीमियम की तुलना करें। हर कंपनी अलग-अलग प्रीमियम चार्ज करती हैं। इसलिए जो प्लान आपको सबसे सही लगे, आप उस प्लान को चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अक्सर करते हैं विदेश यात्रा तो आपके पास होना चाहिए ट्रैवल इंश्योरेंस, जानिए इसकी

chat bot
आपका साथी