ऑनलाइन कार इंश्योरेंस खरीदने से पहले जरूर पढ़ें ये खास बातें

अगर किसी ग्राहक ने पॉलिसी पीरियड में कोई क्लेम फाइल नहीं किया होता है तो उसे नो क्लेम बोनस (एनसीबी) दिया जाता है

By Pramod Kumar Edited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 12:53 PM (IST) Updated:Sun, 02 Dec 2018 11:18 AM (IST)
ऑनलाइन कार इंश्योरेंस खरीदने से पहले जरूर पढ़ें ये खास बातें
ऑनलाइन कार इंश्योरेंस खरीदने से पहले जरूर पढ़ें ये खास बातें

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। कार मालिकों के लिए कार इंश्योरेंस खरीदना जरूरी है। इसमें कार का डैमेज, पर्सनल इंजरी जैसी चीजें कवर होती हैं। समय पर कार इंश्योरेंस लेकर और इसे रिन्यू करा आप चिंता से मुक्त हो सकते हैं। आजकल कई कंपनियां ऑनलाइन कार इंश्योरेंस परचेज और रिन्यूल की सुविधा देती है। ऑनलाइन इंश्योरेंस खरीदने से पहले हमेशा उपलब्ध प्लान की तुलना जरूर कर लें। इससे आपको अपने लिए बेस्ट प्लान चुनने में आसानी होगी। आइये जानते हैं कि ऑनलाइन कार इंश्योरेंस खरीदने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

इंश्योरेंस को अच्छी प्रकार समझ लें: कई कंपनियां कार इंश्योरेंस ऑफर करती है। ये कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अलग-अलग ऑफर्स देती हैं। इसलिए कार इंश्योरेंस खरीदने से पहले सभी कंपनियों के प्लान देख लें। इसके बाद इनके फीचर्स, कवरेज और दूसरी चीजों की तुलना करें। इसके बाद अपने लिए बेस्ट प्लान का चयन करें।

नो क्लेम बोनस पर करें गौर: अगर किसी ग्राहक ने पॉलिसी पीरियड में कोई क्लेम फाइल नहीं किया होता है तो उसे नो क्लेम बोनस (एनसीबी) दिया जाता है। यह पॉलिसी के रिन्यूल के समय दिया जाता है। इसके तहत ग्राहक को प्रीमियम में छूट मिलती है। क्लेम फाइल नहीं करने की स्थिति में हर साल यह बढ़ता जाता है।

ऐड-ऑन का रखें ध्यान: एक बार प्लान चुन लेने के बाद ऐड-ऑन पर ध्यान दें। कई कंपनियां अपनी पॉलिसी को कस्टमाइज करने का ऑप्शन देती है। इसलिए पॉलिसी खरीदने से पहले ऐड-ऑन का ध्यान जरूर रखें।

सभी जरूरी जानकारियां दें: पॉलिसी खरीदने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपने सारी सही जानकारियां दी हैं। अगर आप फॉर्म में गलत जानकारियां देते हैं तो क्लेम फाइल करते समय आपको मुश्किलें आ सकती हैं। इसलिए फॉर्म जमा करने से पहले दी गई जानकारियों को क्रॉस चेक कर लें। अगर गलत जानकारी के साथ पॉलिसी इश्यू कर दी गई है तो तुरंत कंपनी के कस्टमर सर्विस से संपर्क करें और इस गलती को सुधार लें।

chat bot
आपका साथी