Health Insurance से जुड़े इन शब्दों को जानना है बेहद जरूरी, उचित एवं किफायती प्लान चुनने में मिलेगी मदद

किसी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदने के बाद ऐसा जरूरी नहीं है कि हर बीमारी के लिए आपको पहले दिन से कवरेज मिलने लगे। ऐसे में आपको क्लेम करने के लिए एक खास अवधि के लिए वेटिंग पीरियड सर्व करना होता है।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 07 Dec 2020 08:39 PM (IST) Updated:Sat, 12 Dec 2020 07:47 AM (IST)
Health Insurance से जुड़े इन शब्दों को जानना है बेहद जरूरी, उचित एवं किफायती प्लान चुनने में मिलेगी मदद
भुगतान के प्लान के मुताबिक ग्रेस पीरियड भी अलग-अलग होता है। (PC: Pixabay)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आप सभी इस बात से पूरी तरह सहमत होंगे कि आधुनिक जीवनशैली में लोगों पर दबाव और तनाव दोनों बढ़ा है। इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर सीधे तौर पर पड़ता है। दूसरी ओर स्वास्थ्य सेवाएं भी काफी खर्चीली हो गई हैं और मेडिकल इंश्योरेंस नहीं होने पर काफी दिक्कतें पेश आती हैं। कोविड-19 महामारी ने मेडिकल इंश्योरेंस को और अपरिहार्य बना दिया है। हालांकि, कई बार पहली बार मेडिकल इंश्योरेंस खरीदने वाले लोग इससे जुड़ी विभिन्न शब्दों से भली-भांति अवगत नहीं होते हैं तो उन्हें परेशानी होती है। हम मेडिकल इंश्योरेंस से जुड़े ऐसे ही कुछ शब्दों से आपका परिचय कराने जा रहे हैं, जिसकी जरूरत बार-बार सभी लोगों को पड़ती है। 

(यह भी पढ़ेंः RERA से मिडिल क्लास लोगों के घर हो रहे हैं तेजी से पूरे, PMAY से करोड़ों लोगों को मिला फायदाः पीएम मोदी) 

'वेटिंग पीरियड'

किसी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदने के बाद ऐसा जरूरी नहीं है कि हर बीमारी के लिए आपको पहले दिन से कवरेज मिलने लगे। ऐसे में आपको क्लेम करने के लिए एक खास अवधि के लिए वेटिंग पीरियड सर्व करना होता है। अलग-अलग पॉलिसी एवं बीमारियों के अलग-अलग वेटिंग पीरियड हो सकता है। उदाहरण के लिए आपने आज कोई मेडिकल पॉलिसी खरीदी तो हो सकता है कि आपको पहले दिन से कोविड-19 का कवर ना मिले लेकिन आपको एक्सीडेंट के लिए यह कवर पहले दिन से मिल सकता है। इसे ही वेटिंग पीरियड कहते हैं।  

'प्री-एक्जीस्टिंग डिजीज'

आम तौर पर अगर आप कोई पॉलिसी दिसंबर, 2020 में खरीदते हैं तो 2018 के दिसंबर महीने से अब तक आपको हुई किसी भी बीमारी, जख्म को 'प्री-एक्जीस्टिंग डिजीज' की श्रेणी में रखा जाता है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि इंश्योरेंस कंपनी के प्री-एक्जीस्टिंग डिजीज को कवर नहीं करती है लेकिन अमूमन इसके लिए एक वेटिंग पीरियड रखती है। अलग-अलग बीमारियों के लिए यह वेटिंग पीरियड अलग-अलग होता है। अगर आप पहले दिन से अपनी प्री-एक्जीस्टिंग डिजीज को कवर कराना चाहते हैं तो आपको सामान्य से ज्यादा प्रीमियम का भुगतान करना पड़ सकता है। हाई ब्लड प्रेशर, थायरॉयड, डाइबिटीज और अस्थमा जैसी पहले से मौजूद बीमारियों को एक वेटिंग पीरियड के बाद कंपनियां कवर करती हैं। हालांकि, एचआईवी या कैंसर जैसी बीमारियों को हमेशा के लिए इस लिस्ट से बाहर किया जा सकता है। पॉलिसी खरीदते समय आपको अपनी पूर्व की मेडिकल स्थिति के बारे में कोई भी चीज छिपानी नहीं चाहिए क्योंकि इससे क्लेम रिजेक्ट होने की आशंका रहती है। 

राइडर

आपके बेसिक इंश्योरेंस प्लान के तहत मिल रही सुविधाओं को बढ़वाने के लिए आप कोई राइडर चुन सकते हैं। मैटरनिटी से जुड़ा राइडर इसका आम उदाहरण है। 

को-पेमेंट

अगर आप मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी लेने जा रहे हैं तो इस पहलू को आपको अपने ध्यान में रखना चाहिए। को-पेमेंट या को-पे का मतलब होता है कि पॉलिसीहोल्डर को क्लेम के एक हिस्से का भुगतान करना होता है। को-पे आम तौर पर सम इंश्योर्ड के 10 फीसद के बराबर होता है लेकिन अलग-अलग कंपनी के लिए यह अलग-अलग होता है। फर्ज कीजिए कि किसी इलाज के लिए आपने दो लाख रुपये का क्लेम किया है तो 10 फीसद के को-पे के लिए आपको 20,000 का भुगतान अपनी जेब से करना होगा। 

ग्रेस पीरियड

अगर आपकी कोई हेल्थ पॉलिसी 31 दिसंबर को एक्सपायर हो रही है और आप उस पॉलिसी को समय पर रिन्यू नहीं करा पाते हैं तो आपको एक ग्रेस पीरियड मिलता है। इस अवधि के दौरान भुगतान करने पर आपको पॉलिसी में पूर्व से चल रहे लाभ मिलते रहते हैं। इनमें वेटिंग पीरियड और प्री-एक्जीस्टिंग डिजीज से जुड़े लाभ शामिल होते हैं। हालांकि, भुगतान के प्लान के मुताबिक ग्रेस पीरियड भी अलग-अलग होता है। वार्षिक भुगतान के लिए यह आम तौर पर एक माह होता है। वहीं, मासिक भुगतान के लिए यह 15 दिन होता है। हालांकि, यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि जिस अवधि का प्रीमियम भुगतान नहीं हुआ होता है, उस दौरान आपको किसी तरह का क्लेम नहीं मिलता है। 

(यह भी पढ़ेंः SBI के क्रेडिट कार्डधारक हैं, तो आप जीत सकते हैं 25,000 रुपये तक का गिफ्ट वाउचर, बस करना होगा ये काम) 

chat bot
आपका साथी