Budget Highlights 2021 : जानें क्या है MSME सेक्टर से जुड़ी बड़ी घोषणाएं

एमएसएमई सेक्टर पर महामारी के चलते काफी प्रभाव पड़ा है। ऐसे में सरकार ने इस सेक्टर के लिए कई घोषणाएं की हैं। जैसे- छोटी कंपनियों के लिए पेडअप कैपिटल सीमा बढ़ाई जाएगी। आत्म निर्भर भारत और लोकल फॉर लोकल योजना पर जोर देने की बात कही गई है।

By Vineet SharanEdited By: Publish:Mon, 01 Feb 2021 03:22 PM (IST) Updated:Mon, 01 Feb 2021 03:58 PM (IST)
Budget Highlights 2021 : जानें क्या है MSME सेक्टर से जुड़ी बड़ी घोषणाएं
एमएसएमई को विकसित करने के लिए 15700 करोड़ रुपए दिए गए। बीते साल 2020-21 के बजट से ये दोगुना है।

नई दिल्ली, जेएनएन। बजट 2021-22 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एमएसएमई सेक्टर पर काफी रहम दिखाया है। इस सेक्टर के बजट को दोगुना कर दिया गया है। एमएसएमई को विकसित करने के लिए 15700 करोड़ रुपए दिए गए। बीते साल 2020-21 के बजट से ये दोगुना है। 2020-21 के बजट में एमएसएमई को 7572 करोड़ रुपए दिए गए थे। साथ ही एआई और मशीन लर्निंग को बढ़ावा देने की बातें कही गई हैं। आइये जानते हैं कि एमएसएमई को लेकर बजट में क्या बड़े ऐलान किए गए हैं।  

वित्तमंत्री ने ये कहा कि एमएसएमई सेक्टर पर महामारी के चलते काफी प्रभाव पड़ा है। ऐसे में सरकार ने इस सेक्टर के लिए कई घोषणाएं की हैं। जैसे- छोटी कंपनियों के लिए पेडअप कैपिटल सीमा बढ़ाई जाएगी। आत्म निर्भर भारत और लोकल फॉर लोकल योजना पर जोर देने की बात कही गई है। जाहिर तौर पर इससे एमएसएमई को नई ताकत मिलेगी। 

पिछले साल के बजट में क्या मिला था

पिछले साल वित्त मंत्री ने 2020 के बजट में घोषणा की थी कि इंडस्ट्री, कॉमर्स के विस्तार के लिए 27300 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इससे एमएसएमई सेक्टर को काफी राहत मिली थी। वहीं एमएसएमई को देरी से होने वाले पेमेंट रोकने के लिए ऐप बेस्ड इनवॉयस बनाने की घोषणा की गई थी। वहीं पिछले साल सरकार एक 'निर्विक' ( निर्यात ऋण विकास योजना) योजना ले आई थी। इसके तहत निवेशकों को लोन देने की बात कही गई। साथ ही इस योजना में 90 फीसदी तक इंश्योरेंस दिया गया।

chat bot
आपका साथी