Zomato ला रहा है 8,250 करोड़ रुपये का IPO, सेबी में दाखिल किया DRHP, जानिए इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

Zomato IPO कंपनी ने बताया कि इस फ्रेश इश्यू से प्राप्त रकम का उपयोग ऑर्गेनिक और इन-ऑर्गेनिक विकास कार्यों की फंडिंग में व सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए लिया जाएगा। बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेगमेंट में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 12:01 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 01:45 PM (IST)
Zomato ला रहा है 8,250 करोड़ रुपये का IPO, सेबी में दाखिल किया DRHP, जानिए इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो P C : File Photo

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो जल्द ही अपना आईपीओ (Zomato IPO) लेकर आ रहा है। कंपनी ने इसके लिए बाजार नियामक सेबी (Sebi) में DRHP फाइल किया है। जोमैटो द्वारा दाखिल किए गए DRHP के अनुसार, कंपनी आरंभिक शेयर बिक्री के जरिए करीब 8,250 करोड़ रुयये जुटाएगी। इस आईपीओ में  7,500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा। साथ ही कंपनी के मौजूदा निवेशक इंफो एज (इंडिया) लिमिटेड द्वारा 750 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत रखे जाएंगे।

कंपनी ने बताया कि इस फ्रेश इश्यू से प्राप्त रकम का उपयोग ऑर्गेनिक और इन-ऑर्गेनिक विकास कार्यों की फंडिंग में व सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए लिया जाएगा। बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेगमेंट में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई है। इस दौरान जोमैटो और स्विगी के बीच अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की प्रतिस्पर्धा भी देखने को मिली।

जोमैटो का वित्त वर्ष 2020 का राजस्व इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में दोगुना होकर 349 मिलियन डॉलर (करीब 2,960 करोड़ रुपये) रहा था। जबकि, इसका EBITDA घाटा 2,200 करोड़ रुपये के करीब रहा था।

फरवरी में जोमैटो ने टाइगर ग्लोबल (Tiger Global), कोरा (Kora) और अन्य से 250 मिलियन डॉलर (करीब 1,800 करोड़ रुपये से अधिक) की फंडिंग जुटाई थी। इस प्रकिया में इस ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म की वैल्यू 5.4 बिलियन डॉलर आंकी गई थी।

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड (Kotak Mahindra Capital Company Limited), मॉर्गल सटेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (Morgan Stanley India Company Private Limited) और क्रेडिट सुइस सिक्युरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (Credit Suisse Securities (India) Private Limited ) इस इश्यू के वैश्विक समन्वयक और बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

बोफा सिक्युरिटीज इंडिया लिमिटेड (BofA Securities India Limited) और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Citigroup Global Markets India Private Limited) इस पब्लिक इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर नियुक्त हुए हैं। इस कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होंगे। पिछले साल जोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपेंदर गोयल ने कर्मचारियों से कहा था कि कंपनी साल 2021 की पहली छमाही के भीतर आईपीओ लाने की योजना बना रही है।

chat bot
आपका साथी