WPI Inflation: जुलाई में थोक महंगाई दर (-) 0.58 फीसद पर रही, खाद्य वस्तुओं की कीमतों में आई तेजी

WPI Inflation जुलाई में खाने-पीने के सामान की थोक महंगाई दर 4.08 फीसद पर रही जो जून में 2.04 फीसद पर थी।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 01:03 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:53 AM (IST)
WPI Inflation: जुलाई में थोक महंगाई दर (-) 0.58 फीसद पर रही, खाद्य वस्तुओं की कीमतों में आई तेजी
WPI Inflation: जुलाई में थोक महंगाई दर (-) 0.58 फीसद पर रही, खाद्य वस्तुओं की कीमतों में आई तेजी

नई दिल्ली, पीटीआइ। खाने-पीने के सामान की कीमतों में बढ़ोत्तरी के बावजूद जुलाई में थोक महंगाई दर में 0.58 फीसद की कमी देखने को मिली। जून में थोक मुद्रास्फीति (-) 1.81 फीसद पर जबकि मई में (-) 3.37 फीसद और अप्रैल में (-) 1.57 फीसद पर रही थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ''मासिक थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित महंगाई की सालाना दर जुलाई में (-) 0.58 फीसद पर रही, जो पिछले साल के समान महीने में 1.17 फीसद पर रही थी।''  

जुलाई में खाने-पीने के सामान की थोक महंगाई दर 4.08 फीसद पर रही, जो जून में 2.04 फीसद पर थी। हालांकि, ईंधन और बिजली के मूल्य में जुलाई में 9.84 फीसद की कमी देखने को मिली। जून में यह आंकड़ा 13.60 फीसद पर रहा था। 

WPI inflation falls 0.58 pc in July, against 1.81 pc drop in June: Govt data

— Press Trust of India (@PTI_News) August 14, 2020

हालांकि, विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में जुलाई में 0.51 फीसद की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। जून में विनिर्मित वस्तुओं की महंगाई दर 0.08 फीसद पर थी। केंद्रीय बैंक ने पिछले सप्ताह नीतिगत दरों की समीक्षा करते समय ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया था।

केंद्रीय बैंक ने महंगाई दर में बढ़ोत्तरी की आशंका जाहिर की थी। शीर्ष बैंक ने अक्टूबर से मार्च छमाही के दौरान खुदरा मुद्रास्फीति के थोड़ा नीचे आने की उम्मीद जाहिर की है।

जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति 6.93 फीसद पर रही जो कि जून में 6.23 फीसद पर थी।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में सब्जियों के थोक मूल्य में तेज वृद्धि दर्ज की गई। जुलाई में सब्जियों की थोक महंगाई दर 8.20 फीसद पर रही जो जून में (-) 9.21 फीसद पर रही थी।

पिछले महीने दालों की कीमत में 10.24 फीसद की बढ़ोत्तरी देखने को मिली, वहीं आलू 69.07 फीसद महंगा हो गया। 

इकरा की प्रिंसिपल इकोनॉमिस्ट अदिति नायर ने कहा कि जुलाई, 2020 के थोक मुद्रास्फीति के आंकड़े उम्मीदों के मुताबिक हैं। उन्होंने कहा, ''टमाटर की कीमतों में इजाफा और आलू की कीमतों में मध्यम तेजी से जुलाई में सब्जियों की महंगाई दर में बढ़ोत्तरी हुई। इससे प्राथमिक खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर चार माह के उच्च स्तर पर पहुंच गई।''

chat bot
आपका साथी