कोरोना से मुकाबले को विश्व बैंक ने मुहैया कराए 157 अरब डॉलर

कोरोना महामारी से मुकाबले के लिए बीते 15 महीनों के दौरान 157 अरब डालर (करीब 11 लाख 70 हजार करोड़ रुपये) मुहैया कराए हैं। किसी संकट से निपटने में इस वैश्विक बैंक की यह अब तक की सबसे बड़ी वित्तीय मदद है।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 06:09 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 08:04 PM (IST)
कोरोना से मुकाबले को विश्व बैंक ने मुहैया कराए 157 अरब डॉलर
कोरोना से मुकाबले को विश्व बैंक ने मुहैया कराए 157 अरब डॉलर

वाशिंगटन, पीटीआइ। विश्व बैंक ने कहा कि उसने स्वास्थ्य, आर्थिक और सामाजिक मोर्चो पर कोरोना महामारी से मुकाबले के लिए बीते 15 महीनों के दौरान 157 अरब डालर (करीब 11 लाख 70 हजार करोड़ रुपये) मुहैया कराए हैं। किसी संकट से निपटने में इस वैश्विक बैंक की यह अब तक की सबसे बड़ी वित्तीय मदद है।

विश्व बैंक ने सोमवार को बताया कि कोरोना महामारी से पहले के 15 महीनों के मुकाबले में 60 फीसद की वृद्धि हुई है। विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष डेविड माल्पस ने कहा, 'कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से विश्व बैंक ने रिकार्ड 157 अरब डालर की प्रतिबद्धता व्यक्त की है या वित्तीय मदद मुहैया कराई है। यह एक अप्रत्याशित संकट से निपटने के लिए सहयोग है।'

उन्होंने बताया, 'हम इस वैश्विक महामारी में विकासशील देशों को आवश्यक मदद मुहैया कराते रहेंगे ताकि वे आर्थिक संकट से व्यापक स्तर पर उबर सकें।'

chat bot
आपका साथी