Ujjivan Small Finance Bank : 59 फीसद प्रीमियम के साथ शेयर बाजार में हुई लिस्टिंग, IPO के निवेशक हुए मालामाल

माइक्रो फाइनेंस लेंडर Ujjivan फाइनेंस सर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी Ujjivan Small Finance Bank ने 750 करोड़ रुपये जुटाने के लिए इस महीने के पहले सप्ताह में IPO आमंत्रित किया था।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 10:44 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 03:54 PM (IST)
Ujjivan Small Finance Bank : 59 फीसद प्रीमियम के साथ शेयर बाजार में हुई लिस्टिंग, IPO के निवेशक हुए मालामाल
Ujjivan Small Finance Bank : 59 फीसद प्रीमियम के साथ शेयर बाजार में हुई लिस्टिंग, IPO के निवेशक हुए मालामाल

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) का शेयर आज गुरुवार को स्टॉक मार्केट में सूचीबद्ध हुआ है। बैंक के शेयर ने आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर अपने 37 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 56.76 फीसद के प्रीमियम के साथ 58 रुपये पर कारोबार शुरू किया है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर यह इश्यू प्राइस पर 58.78 फीसद के प्रीमियम के साथ 58.75 रुपये पर लिस्टेड हुआ है।

माइक्रो फाइनेंस लेंडर उज्जीवन फाइनेंस सर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी Ujjivan Small Finance Bank ने 750 करोड़ रुपये जुटाने के लिए इस महीने के पहले सप्ताह में IPO आमंत्रित किया था। कंपनी के इस ऑफर में इन्वेस्टर्स ने जोरदार दिलचस्पी दिखाई थी और उसे 166 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला था। जनवरी 2018 के बाद के सभी आईपीओ में यह सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन वाला आईपीओ है।

IPO के लिए कंपनी ने प्रति शेयर 36-37 रुपये की कीमत तय की थी। Bank के आईपीओ को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स द्वारा 111 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। इसके अलावा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स की तरफ से बैंक को 473 गुना व रिटेल इंवेस्टवर्स की तरफ से 49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर गुरुवार को 10 बजकर 46 मिनट पर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड का शेयर 3.71 फीसद या 2.15 रुपये की गिरावट के साथ 55.85 पर कारोबार रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बैंक का शेयर इसी समय 55.75 पर कारोबार कर रहा था।

शेयरों की संख्या की बात करें, तो उज्जीवन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 2,40,85,448 शेयरों के साथ ट्रेड हुआ है। मौजूदा कीमत पर इसका बाजार पूंजीकरण 10,758.19 करोड़ रुपये है, जो कि इसकी मूल कंपनी उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज के 4,151.67 करोड़ रुपये से कई ज्यादा अधिक है।

chat bot
आपका साथी