राइड शेयरिंग कंपनी Uber 2.65 बिलियन डॉलर में फूड डिलीवरी ऐप Postmates को खरीदने के सौदे पर हुई सहमत

आखिरी बार सितंबर में पोस्टमेट की वैल्यू उस समय 2.4 बिलियन डॉलर (करीब 17890 करोड़ रुपए) आंकी गई थी जब इसने एक प्राइवेट फंड राइजिंग राउंड में 225 मिलियन डॉलर जुटाए थे।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 09:06 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 07:40 PM (IST)
राइड शेयरिंग कंपनी Uber 2.65 बिलियन डॉलर में फूड डिलीवरी ऐप Postmates को खरीदने के सौदे पर हुई सहमत
राइड शेयरिंग कंपनी Uber 2.65 बिलियन डॉलर में फूड डिलीवरी ऐप Postmates को खरीदने के सौदे पर हुई सहमत

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। राइड-शेयरिंग कंपनी उबर टेक्नोलॉजी फूड डिलीवरी ऐप पोस्टमेट्स को खरीदने के सौदे पर सहमत हो गई है। कंपनी 2.65 बिलियन डॉलर (करीब 19,741 करोड़ रुपये) के ऑल स्टॉक एग्रीमेंट पर सहमत हुई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, इस सौदे को उबर के बोर्ड से मंजूरी मिली है और जल्द ही कंपनी द्वारा इसकी घोषणा की जा सकती है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, उबर के फूड डिलीवरी बिजनेस उबर ईट्स के प्रमुख Pierre-Dimitri Gore-Coty ने बताया था कि कंबाइंड डिलीवरी बिजनेस को जारी रखने की उम्मीद है।

इससे पहले पिछले हफ्ते रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि पोस्टमेट्स ने यूएस ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस सेक्टर में सौदेबाजी के बाद एक आईपीओ की योजना को पुनर्जीवित किया था, जिसने कंपनी में अधिग्रहण हित को जन्म दिया। आखिरी बार सितंबर में पोस्टमेट की वैल्यू  2.4 बिलियन डॉलर (करीब 17,890 करोड़ रुपए) उस समय आंकी गई थी, जब इसने एक प्राइवेट फंड राइजिंग राउंड में 225 मिलियन डॉलर जुटाए थे।

एनालिटिक्स कंपनी सेकंड मेजर के अनुसार, पोस्टमेट की स्थापना साल 2011 में हुई थी और ये सैन फ्रांसिस्को बेस्ड कंपनी है। कंपनी का मई में यूएस मील डिलीवरी मार्केट में 8 फीसद प्रभुत्व था। उबर की अपने उबर ईट्स बिजनेस के जरिए Grubhub का अधिग्रहण करने की भी योजना थी।

(यह खबर रॉयटर्स की रिपोर्ट पर आधारित है।)

chat bot
आपका साथी