ESIC द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजना में शामिल होने वाले सदस्यों की तादाद में हुआ इजाफा: NSO की रिपोर्ट

ESIC द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजना में शामिल होने वाले सदस्यों की तादाद में इस महीने इजाफा देखने को मिला है। NSO ने रिपोर्ट जारी करते हुए यह जानकारी उपलब्ध कराई है। अगस्त में लाख नए सदस्य ESIC द्वारा संचालित होने वाली सामाजिक सुरक्षा योजना में शामिल हुए हैं।

By Abhishek PoddarEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 04:22 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:16 AM (IST)
ESIC द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजना में शामिल होने वाले सदस्यों की तादाद में हुआ इजाफा: NSO की रिपोर्ट
ESIC द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजना में शामिल होने वाले सदस्यों की तादाद में इजाफा हुआ है

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Employees State Insurance Corporation(ESIC) द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजना में शामिल होने वाले सदस्यों की तादाद में इस महीने इजाफा देखने को मिला है। National Statistical Office(NSO) ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए इस बात की जानकारी उपलब्ध कराई है। NSO के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अगस्त में लगभग 13.22 लाख नए सदस्य ESIC द्वारा संचालित होने वाली सामाजिक सुरक्षा योजना में शामिल हुए हैं। जबकि पिछले महीने इसके तहत सदस्यों की संख्या 13.33 लाख थी।

NSO द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, ESIC में अप्रैल के महीने कुल 10.74 लाख नए नामांकन हुए थे। जबकि मई के महीने में यह आंकड़ा 8.88 लाख, जून में 10.62 लाख और इस साल जुलाई में 13.33 लाख था। राज्यों के द्वारा कोविड संबंधित प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद से आंकड़ों में वृद्धि हुई है।

NSO की रिपोर्ट से पता चला है कि, ESIC के साथ नए ग्राहकों का कुल नामांकन साल 2020-21 में 1.15 करोड़ था, जबकि साल 2019-20 में 1.51 करोड़ और साल 2018-19 में 1.49 करोड़ था। सितंबर 2017 से मार्च 2018 के दौरान लगभग 83.35 लाख नए ग्राहक ESIC योजना से जुड़े थे। रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 2017 से अगस्त 2021 तक ESIC के साथ कुल नए नामांकन 5.56 करोड़ थे।

NSO की रिपोर्ट ESIC, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) और पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के नए ग्राहकों के पेरोल डेटा पर आधारित है। जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त में रिटायरमेंट फंड बॉडी EPFO के साथ नए नामांकन 14.80 लाख थे, जो जुलाई 2021 में 13.15 लाख थे। साल 2017 से अगस्त 2021 के दौरान लगभग 4.61 करोड़ नए कर्मचारी भविष्य निधि योजना में शामिल हुए।

NSO ने यह भी कहा कि जारी की गई रिपोर्ट औपचारिक क्षेत्र में रोजगार के स्तर पर अपना अलग-अलग दृष्टिकोण रखती है। यह रिपोर्ट समग्र स्तर पर रोजगार को नहीं मापती है।

chat bot
आपका साथी