TCS Q4 Result: कंपनी का मुनाफा बढ़कर 9,264 करोड़ रुपये रहा, राजस्व रहा 43,705 करोड़ रुपये

मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का समेकित राजस्व पिछली तिमाही की तुलना में 4 फीसद की वृद्धि के साथ 43705 करोड़ रुपये रहा। डॉलर में देखें तो मार्च 2021 में समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का राजस्व क्रमिक रूप से 5 फीसद की वृद्धि के साथ 5989 मिलियन डॉलर रहा।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 07:41 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 11:20 AM (IST)
TCS Q4 Result: कंपनी का मुनाफा बढ़कर 9,264 करोड़ रुपये रहा, राजस्व रहा 43,705 करोड़ रुपये
TCS Q4 result P C : File Photo

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से भारत की दूसरी सबसे बड़ी सूचीबद्ध कंपनी टीसीएस (TCS) ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का परिणाम जारी कर दिया है। कंपनी का मार्च तिमाही में समेकित मुनाफा 6.3 फीसद की क्रमिक वृद्दि के साथ 9,246 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। राजस्व और परिचालन आय में उम्मीद से बेहतर वृद्धि के चलते कंपनी को यह मुनाफा प्राप्त हुआ है।

Q4 FY21 Earnings:

Q4 FY21 Revenue at $ 5,989 million; up 10.0 % Y-o-Y

Q4 FY21 Revenue at Rs.43,705 crore; up 9.4% Y-o-Y

Q4 FY21 Revenue; In Constant Currency terms 5.9% Y-o-Y

Q4 FY21 Net Profit at Rs.9,246 crore; up 14.9% Y-o-Y #TCSQ4

— Tata Consultancy Services (@TCS) April 12, 2021

FY21 Earnings:

FY21 Revenue at $ 22,174 million; up 0.7 % Y-o-Y

FY21 Revenue at Rs.1,64,177 crore; up 4.6% Y-o-Y

FY21 Revenue; In Constant Currency terms; down 0.8% Y-o-Y

FY21 Net Profit at Rs.33,388 crore (excl legal provision); up 3.2% Y-o-Y #TCSQ4— Tata Consultancy Services (@TCS) April 12, 2021

मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का समेकित राजस्व पिछली तिमाही की तुलना में 4 फीसद की वृद्धि के साथ 43,705 करोड़ रुपये रहा। डॉलर में देखें, तो मार्च 2021 में समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का राजस्व क्रमिक रूप से 5 फीसद की वृद्धि के साथ 5,989 मिलियन डॉलर रहा।

Growth and transformation services, driven by clients continuing on their multi-horizon transformation journeys, saw strong demand. #BuildingOnBelief #TCSQ4— Tata Consultancy Services (@TCS) April 12, 2021

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं एमडी राजेश गोपीनाथन ने कहा, 'नई क्षमताओं के निर्माण में व अनुसंधान और नवाचार में पिछले एक दशक से भी अधिक समय से हो रहे निवेश ने हमें बहु-वर्ष प्रौद्योगिकी सेवाओं के अवसर के लिए अच्छी अच्छी जगह स्थापित किया है। हमने ताकत के अपने पारंपरिक क्षेत्रों में वर्चस्व तो जारी रखा ही है, साथ ही विकास और परिवर्तन के अवसरों को प्राप्त करने में अच्छी प्रगति भी कर रहे हैं।'

chat bot
आपका साथी