13.5 लाख करोड़ से ज्यादा हुआ TCS का मार्केट कैप

TCS M-Cap देश की सबसे बड़ी आइटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप बुधवार को 13.5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। टीसीएस यह मुकाम हासिल करने वाली देश की दूसरी लिस्टेड कंपनी है।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 07:47 PM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 07:47 PM (IST)
13.5 लाख करोड़ से ज्यादा हुआ TCS का मार्केट कैप
मुकेश अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले ही यह उपलब्धि हासिल कर चुकी है।

नई दिल्ली, पीटीआइ। देश की सबसे बड़ी आइटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप बुधवार को 13.5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। टीसीएस यह मुकाम हासिल करने वाली देश की दूसरी लिस्टेड कंपनी है। मुकेश अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले ही यह उपलब्धि हासिल कर चुकी है। बुधवार को जब कारोबार बंद हुआ तो बीएसई पर टीसीएस का मार्केट कैप 13,53,667.85 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने 17 अगस्त को 13 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप को छुआ था। बीएसई पर बुधवार को कंपनी का शेयर 3,612.8 रुपये पर खुला और लगभग 2.35 फीसद बढ़कर 52 सप्ताह के सर्वकालिक स्तर 3,697 रुपये तक पहुंचा। हालांकि बाद में यह 1.31 फीसद की तेजी के साथ 3,659.5 रुपये पर बंद हुआ।

बीएसई में कंपनी के 70,000 शेयरों का कारोबार हुआ। इसी तरह एनएसई पर शेयर बढ़त के साथ 3,610 रुपये पर खुला और अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 3,697.75 रुपये तक गया। कारोबार बंद होने के दौरान 1.43 फीसद की तेजी के साथ 3,665 रुपये पर बंद हुआ। एनएसई पर कुल 21.23 लाख से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ।

सूचीबद्ध कंपनियों में सबसे अधिक मार्केट कैप रिलायंस इंडस्ट्रीज (TCS) (13,96,135.56 करोड़ रुपये) का है। मंगलवार को इन्फोसिस टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के बाद 100 अरब डालर (7.4 लाख करोड़ रुपये) के मार्केट कैप को छूने वाली चौथी भारतीय कंपनी बन गई। 100 अरब डालर का आंकड़ा पार करने वाली चार कंपनियों में से दो सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़ी हैं।

मार्केट कैप के लिहाज से शीर्ष 10 घरेलू कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ बैंक, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक और विप्रो हैं।

(यह भी पढ़ेंः CCEA ने Anchorage के 15,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को दी मंजूरी, जानें किन सेक्टर्स में यह निवेश करेगी कंपनी)

chat bot
आपका साथी