Tatva Chintan के निवेशक हुए मालामाल, लिस्टिंग के दिन ही कंपनी के शेयरों में 113% का उछाल

Tatva Chintan Share Price Today स्पेशलिटी केमिकल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी तत्व चिंतन (Tatva Chintan) के निवेशक शेयर बाजारों में इसकी सूचीबद्धता के दिन ही मालामाल हो गए। कंपनी ने 1083 रुपये की इश्यू प्राइस पर शेयरों को सूचीबद्ध कराया था।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:13 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:31 AM (IST)
Tatva Chintan के निवेशक हुए मालामाल, लिस्टिंग के दिन ही कंपनी के शेयरों में 113% का उछाल
नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) में भी निवेशकों ने तत्व चिंतन के शेयरों को हाथों-हाथ लिया।

नई दिल्ली, पीटीआइ। स्पेशलिटी केमिकल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी तत्व चिंतन (Tatva Chintan) के निवेशक शेयर बाजारों में इसकी सूचीबद्धता के दिन ही मालामाल हो गए। कंपनी ने 1,083 रुपये की इश्यू प्राइस पर शेयरों को सूचीबद्ध कराया था। लेकिन गुरुवार को सूचीबद्धता के दिन ही कंपनी के शेयर 113.31 फीसद मजबूती के साथ 2,310.25 रुपये के स्तर पर बंद हुए। बीएसई में कंपनी के शेयर 94.99 फीसद प्रीमियम के साथ 2,111.80 पर खुले और इंट्रा-डे में 129.57 फीसद उछलकर 2,486.30 रुपये के स्तर तक उछले।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) में भी निवेशकों ने तत्व चिंतन के शेयरों को हाथों-हाथ लिया। एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 95 फीसद प्रीमियम के साथ 2,111.85 रुपये पर खुले। कारोबार के आखिर में एनएसई पर कंपनी के शेयर 112.67 फीसद उछाल के साथ 2,303.30 रुपये पर बंद हुए। शेयरों में इस जबर्दस्त उछाल के चलते गुरुवार को कारोबार के आखिर में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 5,120.60 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा।

पहले दिन बीएसई पर कंपनी के 8.99 लाख और एनएसई पर 76.60 लाख शेयरों की खरीद-फरोख्त हुई। गुजरात-स्थित यह कंपनी स्पेशलिटी केमिकल्स का निर्माण करती है। कंपनी के उत्पाद अमेरिका, चीन, जर्मनी, जापान, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन समेत 25 से अधिक देशों को निर्यात किए जाते हैं।

विंडलास बायोटेक का आइपीओ चार अगस्त को खुलेगा

फार्मास्युटिकल्स फार्मुलेशंस निर्माता कंपनी विंडलास बायोटेक ने प्रारंभिक पब्लिक आफर (आइपीओ) के लिए 448-460 रुपये का प्राइस बैंड निर्धारित किया है। तीन दिनों का यह आइपीओ चार अगस्त को खुलेगा और छह अगस्त को बंद होगा। आइपीओ के तहत कंपनी 165 करोड़ रुपये मूल्य के ताजा शेयर जारी करेगी। इसके साथ ही आफर फार सेल (ओएफएस) के माध्यम से 5,142,067 शेयरों की बिक्री करेगी। आइपीओ के आधे शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआइबी) के लिए आरक्षित हैं।

चार महीनों में ही एनएसई पर 50 लाख से अधिक नए निवेशक

नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक 50 लाख से अधिक नए निवेशकों ने पंजीकरण कराया है। एनएसई के अनुसार पहली अप्रैल से 25 जुलाई तक 31.3 लाख नए निवेशक पंजीकरण करा चुके हैं। वर्ष 2019 की अप्रैल-जुलाई अवधि में 8.5 लाख और वर्ष 2020 की इसी अवधि में 20 लाख नए निवेशकों ने पंजीकरण कराया था।

chat bot
आपका साथी