Tata Motors Q4 Results : कंपनी को बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में हुआ 7,585 करोड़ रुपये का घाटा

पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी को 13395 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध घाटा हुआ है। इससे पहले वित्त वर्ष 2019-20 में टाटा मोटर्स को 11975 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। बीते वित्त वर्ष में कंपनी को 252438 करोड़ रुपये की कुल आय हुई है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 05:45 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:25 PM (IST)
Tata Motors Q4 Results : कंपनी को बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में हुआ 7,585 करोड़ रुपये का घाटा
Tata Motors ( P C : Bloomberg )

नई दिल्ली, पीटीआइ। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही का परिणाम जारी कर दिया है। टाटा मोटर्स को 31 मार्च, 2021 को समाप्त हुई तिमाही में 7,585 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध घाटा हुआ है। कंपनी ने इससे पहले वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 9,864 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी है।

Tata Motors consolidated net loss for FY21 at Rs 13,395.10 crore; total income at Rs 2,52,437.94 crore: Company regulatory filing— Press Trust of India (@PTI_News) May 18, 2021

वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय 89319 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले की समान अवधि में यह 63057 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी को 13,395 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध घाटा हुआ है। इससे पहले वित्त वर्ष 2019-20 में टाटा मोटर्स को 11975 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। बीते वित्त वर्ष में कंपनी को 2,52,438 करोड़ रुपये की कुल आय हुई है। वहीं, वित्त वर्ष 2020 में कंपनी की कुल आय 2,64,041 करोड़ रुपये रही थी।

बता दें कि मंगलवार को टाटा मोटर्स का शेयर (Tata Motors Share Price) एनएसई पर 3.53 फीसद या 11.35 फीसद की बढ़त के साथ 332.45 पर बंद हुआ। 

chat bot
आपका साथी