Air India के लिए अभी तक अकेले टाटा मैदान में, सरकार तीन बार बढ़ा चुकी है बोली लगाने की अवधि

Air India के लिए अंतिम बोली तिथि 31 अगस्त को खत्म होने वाली है और दूसरी कोई कंपनी अभी सामने नहीं है।

By Manish MishraEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 07:44 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 07:44 AM (IST)
Air India के लिए अभी तक अकेले टाटा मैदान में, सरकार तीन बार बढ़ा चुकी है बोली लगाने की अवधि
Air India के लिए अभी तक अकेले टाटा मैदान में, सरकार तीन बार बढ़ा चुकी है बोली लगाने की अवधि

नई दिल्ली, आइएएनएस। सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को खरीदने के लिए अभी तक सिर्फ टाटा ग्रुप मैदान में दिख रहा है। कंपनी के लिए अंतिम बोली तिथि 31 अगस्त को खत्म होने वाली है और दूसरी कोई कंपनी अभी सामने नहीं है। हालांकि जानकारों के मुताबिक अन्य संभावित बोलीकर्ताओं के नाम बोली अवधि खत्म होने तक सामने आ सकते हैं। सरकार एयर इंडिया के लिए बोली अवधि तीन बार बढ़ा चुकी है और सूत्रों के मुताबिक अब यह तिथि बढ़ाए जाने की संभावना नहीं है। 

एयरलाइन कारोबार में टाटा ग्रुप की सहयोगी सिंगापुर एयरलाइंस ने कोविड-19 से उपजी परिस्थितियों के चलते एयर इंडिया के लिए बोली लगाने से हाथ खींच लिए हैं। गौरतलब है कि एयर इंडिया सबसे पहले टाटा एयरलाइंस के तौर पर टाटा ग्रुप के ही अधीन था। 

ग्रुप ने हाल के वर्षो में एयरएशिया बरहाद के साथ मिलकर एयरएशिया इंडिया और सिंगापुर एयरलाइंस के साथ मिलकर विस्तारा का परिचालन शुरू किया है। कुल मिलाकर देश के विमानन क्षेत्र के विकास में टाटा ग्रुप का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और अब यह ग्रुप एक बार फिर एयर इंडिया को खरीदने के लिए ड्यू डिलिजेंस की प्रक्रिया में जुटा हुआ है।

chat bot
आपका साथी