शेयर बाजार में आज अच्‍छी शुरुआत, Titan समेत इन शेयरों में तेजी

Share Market में बुधवार को भी कारोबार की शुरुआत अच्‍छी रही। Sensex 130 अंक की बढ़त के साथ 52912 अंक पर खुला। मंगलवार को BSE के मेन इंडेक्‍स ने 53000 का स्‍तर पार किया था। Titan Tata Steel समेत 1 दर्जन से ज्‍यादा शेयर हरे निशान के ऊपर थे।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 09:40 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:40 AM (IST)
शेयर बाजार में आज अच्‍छी शुरुआत, Titan समेत इन शेयरों में तेजी
वहीं NSE Nifty 50 भी 15 अंक ऊपर 15787 अंक पर कारोबार कर रहा था। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Share Market में बुधवार को भी कारोबार की शुरुआत अच्‍छी रही। Sensex 130 अंक की बढ़त के साथ 52912 अंक पर खुला। मंगलवार को BSE के मेन इंडेक्‍स ने 53000 का स्‍तर पार किया था। Titan, Tata Steel समेत 1 दर्जन से ज्‍यादा शेयर हरे निशान के ऊपर थे। वहीं NSE Nifty 50 भी 15 अंक ऊपर 15787 अंक पर कारोबार कर रहा था।

इससे पहले BSE Sensex मंगलवार को मामूली 14 अंक बढ़त के साथ स्थिर बंद हुआ। मानक सूचकांक एक समय 53,000 अंक के ऊपर चला गया था लेकिन उच्च स्तर पर निवेशकों की मुनाफावसूली से बड़ी तेजी बरकरार नहीं रह पाई। कारोबारियों के अनुसार रुपये की विनिमय दर में गिरावट से भी धारणा पर असर पड़ा।

30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 53,057.11 अंक के अबतक के उच्चतम स्तर तक चला गया था। लेकिन बाद में मुनाफावसूली से यह नीचे आया और अंत में 14.25 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 52,588.71 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26.25 अंक यानी 0.17 अंक की हल्की तेजी के साथ 15,772.75 अंक पर बंद हुआ।

Maruti में तेजी

सेंसेक्स के शेयरो में सर्वाधिक 5.25 प्रतिशत से अधिक की तेजी मारुति के शेयर में रही। सोमवार को इसमें सर्वाधक गिरावट आई थी। इसके अलावा एल एंड टी, अल्ट्राट्रेक सीमेंट, टीसीएएस, टाइटन, टाटा स्टील और बजाज ऑटो भी 2.20 प्रतिशत तक की अच्छी बढ़त में रहे। दूसरी तरफ एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, एचयूएल, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा समेत अन्य शेयर 1.91 प्रतिशत तक नुकसान में रहे।

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा कि सकारात्मक वैश्विक रुख और टीकाकरण में तेजी के साथ बाजार मजबूती के साथ खुला था। जिन शेयरों में तेज गतिविधियां देखी गई थी, वे Lockdown में ढील के बाद बाजार खोले जाने से संबंधित थे। उन्होंने कहा कि बाजार 53,000 अंक के ऊपर निकल गया था लेकिन दोपहर कारोबार में चौतरफा मुनाफावसूली की गयी।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजार में अच्छी तेजी रही। इसका कारण पश्चिमी बाजारों में मजबूती थी, जहां मुख्य रूप से ध्यान अब फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नीति में बदलाव को लेकर चिंता के बजाए आर्थिक पुनरूद्धार पर गया है।

उन्होंने कहा कि हालांकि मुख्य सूचकांकों के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने के बाद...मुनाफावसूली की गई। कोविड संक्रमण की दर में कमी तथा टीकाकरण में तेजी से तीव्र आर्थिक पुनरुद्धार को लेकर उम्मीद बंधी है, जिसका असर बाजार पर देखने को मिला।

chat bot
आपका साथी