Share Bazar ने खुलते ही लगाया बड़ा गोता, NTPC समेत 4 शेयरों में ही तेजी

stock market news शेयर बाजार सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ 51887 अंक पर खुला। मार्केट ने 51740 का Low बनाया। खबर लिखे जाने तक बाजार 331 अंक की गिरावट के साथ 52012 अंक पर कारोबार कर रहा था।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 09:40 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:40 AM (IST)
Share Bazar ने खुलते ही लगाया बड़ा गोता, NTPC समेत 4 शेयरों में ही तेजी
Sensex के 4 शेयरों को छोड़कर बाकी 26 शेयरों में गिरावट देखी गई। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। शेयर बाजार सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ 51,887 अंक पर खुला। मार्केट ने 51,740 का Low बनाया। खबर लिखे जाने तक बाजार 331 अंक की गिरावट के साथ 52012 अंक पर कारोबार कर रहा था। Sensex के 4 शेयरों को छोड़कर बाकी 26 शेयरों में गिरावट देखी गई। वहीं NSE Nifty भी 100 अंक से ज्‍यादा गिर गया। Nifty 50 भी 15573 अंक पर कारोबार कर रहा था।

इस बीच, मॉर्गन स्टेनली ने शेयर बाजार की Rally पर एक रिपोर्ट जारी की है। उसके मुताबिक भारत में बीते तीन दशक से मौजूदा तेजी को मिलाकर 6 बार Bull Market Rally देखने को मिली है। मॉर्गन स्टेनली ने एक बुल मार्केट को परिभाषित किया है जहां सूचकांक (BSE Sensex) दोगुना हो जाता है। मॉर्गन स्टेनली ने एक रिपोर्ट में कहा कि अगर हम साल 2003-08 के बुल मार्केट को छोड़ दें, तो अन्य 4 बुल मार्केट की औसत अवधि 72 सप्ताह रही है जबकि मौजूदा दौर 64 सप्ताह का है। हमारे संभावित नए लाभ चक्र के दृष्टिकोण को देखते हुए, साल 2003-08 बुल मार्केट अवधि में चल रहे बुल मार्केट के लिए मौजूदा दौर टेम्प्लेट हो सकता है।

बुल मार्केट में रिटर्न (Return in bull market) का फैलाव होता है, जिससे औसत रिटर्न कम सार्थक हो जाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह 106 प्रतिशत ऊपर है जबकि ऐतिहासिक औसत 284 प्रतिशत है। फिलहाल हमें 12 महीनों और आगे का इंतजार है, जिससे फायदे की गति धीमी हो सकती है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 1.6 फीसदी का औसत साप्ताहिक रिटर्न अब भी अन्य बुल मार्केट की तुलना में कम है। मौजूदा बुल मार्केट में इक्विटी रिटर्न की स्पष्ट रूप से तेज गति कुछ भी अनोखी नहीं है। इसमें कहा गया है कि 3 फीसदी के इस साप्ताहिक रिटर्न की अस्थिरता इतिहास से अलग नहीं है।

पिछले 5 बुल बाजारों में से हरेक में भारत के बेहतर प्रदर्शन के साथ इस बुल बाजार के लिए औसत आउटपरफॉर्मेंस 52 प्रतिशत बनाम 23 प्रतिशत है। मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि भारत आने वाले महीनों में ईएम से बेहतर प्रदर्शन करता रहेगा।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ता स्टेपल अंडरपरफॉर्म कर रहे हैं, जैसा कि आमतौर पर होता है, जबकि मैटेरियल्स, इंडस्ट्रियल्स और कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी (सभी साइक्लिकल) शीर्ष 3 प्रदर्शन करने वाले सेक्टर हैं।

मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि हम अभी भी इक्विटी जारी करने के चक्र के शुरुआती चरण में हैं और इस बुल मार्केट के समाप्त होने से पहले वे औसत मार्केट कैप के 3 से 5 गुना के बीच कहीं भी बढ़ सकते हैं। लोकप्रिय धारणा के विपरीत, हमें लगता है कि इस बुल मार्केट में ट्रेडिंग गतिविधि ऊंची नहीं है।

chat bot
आपका साथी