Sensex-Nifty की धमाकेदार शुरुआत, एक और रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे Indices

हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार की शुरुआत शानदार रही। BSE का मेन इंडेक्‍स Sensex 54551.17 का नया High बनाने के बाद 54548.60 अंक पर कारोबार कर रहा था। Sensex की शुरुआत कल के 54492.84 अंक के बंद के मुकाबले 54492.17 अंक पर हुई।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 09:26 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 09:26 AM (IST)
Sensex-Nifty की धमाकेदार शुरुआत, एक और रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे Indices
Nifty ने 16320 का High बनाया था। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत शानदार रही। BSE का मेन इंडेक्‍स Sensex 54,551.17 का नया High बनाने के बाद 54,548.60 अंक पर कारोबार कर रहा था। Sensex की शुरुआत कल के 54492.84 अंक के बंद के मुकाबले 54,492.17 अंक पर हुई। बैंकिंग, ऑटो और सीमेंट शेयरों में तेजी देखी गई। वहीं Nifty 50 कल के 16294 अंक के बंद के मुकाबले 16304 पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह 8 अंक ऊपर 16303 अंक पर कारोबार कर रहा था। Nifty ने 16320 का High बनाया था।

इससे पहले शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार चौथे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 123.07 अंक की मजबूती के साथ नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। निवेशकों के आईटी, दूरसंचार और दैनिक उपयोग का सामान (FMCG) बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार चढ़ा। डालर के मुकाबले रुपये में तेजी और विदेशी पूंजी प्रवाह से बाजार धारणा को बल मिला।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान 54,717.24 अंक के अबतक के उच्चतम स्तर तक चला गया था। लेकिन अंत में यह 123.07 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,492.84 अंक पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35.80 अंक यानी 0.22 प्रतिशत मजबूत होकर नये रिकार्ड स्तर 16,294.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 16,349.45 के उच्चतम स्तर तक चला गया था।

सेंसेक्स के शेयरों में 4.30 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में भारती एयरटेल का शेयर रहा। इसके अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.41 प्रतिशत की मजबूत आयी। इसका कारण निवेशकों ने कुमार मंगलम बिड़ला के कर्ज में फंसी वोडाफोन आइडिया के चेयरमैन पद से हटने के बाद संभावित दो कंपनियों वाले दूरसंचार बाजार पर दांव लगाया।

ITC, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक और एचडीएफसी बैंक में भी 3.14 प्रतिशत तक की तेजी आयी। दूसरी तरफ, गिरावट वाले शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं। इनमें 3.33 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

chat bot
आपका साथी