शेयर बाजार खुलते ही झूम उठे निवेशक, Sensex-Nifty नई ऊंचाई पर

Share Market में बुधवार को शानदार शुरुआत हुई। Sensex 54071 अंक पर खुलने के बाद कल के बंद से 370 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था। खबर लिखे जाने तक Sensex 54186 अंक पर पहुंच गया था। Sensex ने 54210 का High बनाया है।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:26 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:26 AM (IST)
शेयर बाजार खुलते ही झूम उठे निवेशक, Sensex-Nifty नई ऊंचाई पर
HDFC, Tata Steel समेत ज्‍यादातर शेयरों में रैली देखी गई। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Share Market में बुधवार को शानदार शुरुआत हुई। Sensex 54,071 अंक पर खुलने के बाद कल के बंद से 370 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था। खबर लिखे जाने तक Sensex 54,186 अंक पर पहुंच गया था। Sensex ने 54210 का High बनाया है। HDFC, Tata Steel समेत ज्‍यादातर शेयरों में रैली देखी गई। वहीं Nifty 50 करीब 100 अंक ऊपर 16,228 अंक पर कारोबार कर रहा था।

इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजारों में जोरदार उछाल आया था। BSE सेंसेक्स 873 अंक मजबूत होकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी पहली बार 16,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। आर्थिक पुनरुद्धार की उम्मीद के साथ चौतरफा लिवाली से बाजार में तेजी आयी। शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की संपत्ति 2.30 लाख करोड़ रुपये बढ़ी।

शेयर बाजार में जोरदार तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण मंगलवार को उछलकर रिकॉर्ड 2,40,04,664.28 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 872.73 अंक का उछाल आया। शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 872.73 अंक यानी 1.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,823.36 अंक तक चला गया। कारोबार के दौरान इसमें 937.35 अंक तक की तेजी आयी थी।

पिछले शुक्रवार से निवेशकों की संपत्ति 4,54,915.38 करोड़ रुपये बढ़ चुकी है। पिछले दिन सोमवार को सेंसेक्स में 363.79 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की तेजी आयी थी। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और यह 872.73 अंक यानी 1.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ अबतक के सर्वोच्च स्तर 53,823.36 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 245.60 अंक यानी 1.55 प्रतिशत उछलकर रिकॉर्ड 16,130.75 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के तीस शेयरों में 3.89 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में टाइटन का शेयर रहा। इसके अलावा, एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और भारती एयरटेल में भी अच्छी तेजी रही।

chat bot
आपका साथी