सेंसेक्‍स ने पार किया एक और Mile stone, 61000 के ऊपर खुला-Nifty भी नए रिकॉर्ड पर

Stock Opening news त्‍योहारों के सीजन में Share Market भी बम-बम है। गुरुवार को बाजार ने एक और High बनाते हुए 61088 पर ओपनिंग दर्ज की। Sensex 318.99 अंक ऊपर खुला और ज्‍यादातर शेयर हरे निशान से ऊपर थे।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 09:18 AM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 09:18 AM (IST)
सेंसेक्‍स ने पार किया एक और Mile stone, 61000 के ऊपर खुला-Nifty भी नए रिकॉर्ड पर
दोनों इंडेक्‍स नई ऊंचाई पर हैं ।

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। त्‍योहारों के सीजन में Share Market भी बम-बम है। गुरुवार को बाजार ने एक और High बनाते हुए 61,088 पर ओपनिंग दर्ज की। Sensex 318.99 अंक ऊपर खुला और ज्‍यादातर शेयर हरे निशान से ऊपर थे। वहीं Nifty 50 117.70 अंक ऊपर 18,279.45 अंक पर कारोबार कर रहा है। दोनों इंडेक्‍स नई ऊंचाई पर हैं।

बुधवार को भी बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। निवेशकों की वाहन, बिजली और ढांचागत क्षेत्र से जुड़े शेयरों में लिवाली जारी रहने से बाजार में तेजी बनी हुई है। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स एक समय कारोबार के दौरान 60,836.63 अंक तक चला गया था। अंत में यह 452.74 अंक यानी 0.75 प्रतिशत उछलकर 60,737.05 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 169.80 अंक यानी 0.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,161.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह रिकॉर्ड 18,197.80 अंक तक चला गया था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बुधवार को बाजार बंद होने के समय 17 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े के पार निकल गया। बीएसई में कंपनी का शेयर 1.02 प्रतिशत के लाभ से 2,695.90 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 1.90 प्रतिशत के लाभ से 2,719.50 रुपये तक गया था। एनएसई में कंपनी का शेयर एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,694.95 रुपये पर बंद हुआ।

बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 17,09,050.47 करोड़ रुपये हो गया। इससे पहले 27 सितंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 16 लाख करोड़ रुपये के पार निकला था। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के शेयर में इस साल अबतक 35.83 प्रतिशत का उछाल आया है।

सेंसेक्स के शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में महिंद्रा एंड महिंद्रा रही। इसके अलावा आईटीसी, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, टाइटन और टाटा स्टील में भी प्रमुख रूप से तेजी रही।

chat bot
आपका साथी