Stock Market: 300 अंक की बढ़त के साथ खुलने के बाद लुढ़का सेंसेक्स, जानिए प्रमुख कंपनियों के शेयरों के भाव

केंद्रीय बजट पेश किए जाने में अब एक सप्ताह का समय बचा हुआ है। इसका असर घरेलू शेयर बाजारों में दिखना शुरू हो गया है। इससे शेयर बाजारों में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव का रुख देखे को मिल रहा है।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 10:01 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 10:10 AM (IST)
Stock Market: 300 अंक की बढ़त के साथ खुलने के बाद लुढ़का सेंसेक्स, जानिए प्रमुख कंपनियों के शेयरों के भाव
पिछले सत्र में Sensex 48,878.54 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्रीय बजट पेश किए जाने में अब एक सप्ताह का समय बचा हुआ है। इसका असर घरेलू शेयर बाजारों में दिखना शुरू हो गया है। इससे शेयर बाजारों में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव का रुख देखे को मिल रहा है। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex सोमवार को 375 अंक की बढ़त के साथ खुला लेकिन उसके बाद उसमें गिरावट देखे को मिली। सुबह 09:45 बजे सेंसेक्स 196.69 अंक यानी 0.40 फीसद लुढ़ककर 48,681.85 अंक के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था। दूसरी तरफ NSE Nifty 64 अंक यानी 0.45 फीसद की गिरावट के साथ 14,307.90 अंक के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पहले Nifty 14,477.80 अंक के स्तर पर खुला था।  

इससे पिछले सत्र में Sensex 48,878.54 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। 

 

Sensex पर सुबह पौने दस बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.25 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही थी। इसके अलावा एशियन पेंट के शेयर भी 2.95 फीसद तक टूट गए थे। वहीं, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, पावरग्रिड, एसबीआई, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, आईटीसी, डॉक्टर रेड्डीज, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति, भारती एयरटेल, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाल निशान के साथ ट्रेंड कर रहे थे। 

दूसरी ओर, एचडीएफसी के शेयर 2.28 फीसद तक चढ़कर ट्रेंड कर रहे थे। वहीं, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनजर्व, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, इन्फोसिस और एक्सिस बैंक के शेयर हरे निशान के साथ ट्रेंड कर रहे थे।

शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध आधार पर 635.69 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की। 

विशेषज्ञों का कहना है कि इस हफ्ते गणतंत्र दिवस की छुट्टी, मंथली डिराइवेटिव्स एक्सपायरी, कमाई के तिमाही आंकड़ों और आगामी बजट की वजह से शेयर बाजारों में काफी अधिक उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर बंद रहेंगे।

अन्य एशियाई शेयर बाजारों में सोमवार को दोपहर के सत्र में तेजी देखने को मिल रही है।

chat bot
आपका साथी