Stock Market Today: शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 76 अंक नीचे, निफ्टी 13000 के पार

stock market update पिछले सप्ताह शेयर बाजार में साप्ताहिक बढ़त रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक 267.47 अंक साप्ताहिक बढ़त के साथ 44149.72 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 109.90 अंक उछलकर 12968.95 अंक पर पहुंच गया।

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 09:38 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 09:38 AM (IST)
Stock Market Today: शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 76 अंक नीचे, निफ्टी 13000 के पार
stock market update sensex down 76 points nifty cross 13000

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज यानी बुधवार को शेयर बाजार गिरावट पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 76.33 अंक नीचे 44,579.11 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 18.30 अंकों की गिरावट के साथ 13,090.70 पर हुई। गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य पर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार, बॉन्ड और मुद्रा बाजार बंद थे। 

पिछले सप्ताह शेयर बाजार में साप्ताहिक बढ़त रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक 267.47 अंक साप्ताहिक बढ़त के साथ 44,149.72 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 109.90 अंक उछलकर 12,968.95 अंक पर पहुंच गया। 

आज के प्रमुख शेयर कौन से रहे

आज के प्रमुख शेयरों में यूपीएल, टाटा मोटर्स, गेल एनटीपीसी और विप्रो की शुरुआत तेजी पर हुई। वहीं इंफोसिस, एचडीएफसी बैंर, बजाज फाइनेंस, ग्रासिम और एचडीएफसी के शेयर लाल निशान पर खुले।सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें आईटी, एफएमसीजी, रियल्टी, ऑटो, फार्मा, पीएसयू बैंक, मेटल और मीडिया शामिल हैं।

जानकार बताते हैं कि एशिया के अन्य बाजारों से बहुत उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ था।

रुपया शुरुआती कारोबार में 25 पैसे की तेजी के साथ 73.43 प्रति डॉलर पर

विदेशी कोषों के प्रवाह तथा अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के रुख से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 25 पैसे की बढ़त के साथ 73.43 प्रति डॉलर पर खुला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजर में रुपया 73.45 प्रति डॉलर पर खुला। बाद में यह 25 पैसे की तेजी के साथ 73.43 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 37 पैसे की तेजी के साथ 73.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत के नुकसान से 91.15 पर आ गया।

chat bot
आपका साथी