Stock Market 27 July: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 150 अंकों की तेजी

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 123.53 अंकों की गिरावट के साथ 52852.27 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 31.60 अंकों की गिरावट के साथ 15824.45 के स्तर पर बंद हुआ था। आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52.40 अंकों की तेजी के साथ 15876.90 के स्तर पर खुला।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 09:57 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 09:57 AM (IST)
Stock Market 27 July: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 150 अंकों की तेजी
आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। stock market 27 july: आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 147.02 अंक मजबूती के साथ 52999.29 के स्तर पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52.40 अंकों की तेजी के साथ 15876.90 के स्तर पर खुला।

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 123.53 अंकों की गिरावट के साथ 52,852.27 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 31.60 अंकों की गिरावट के साथ 15,824.45 के स्तर पर बंद हुआ था।

आज शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयरों में टाइटन, इंडसइंड बैंक, एल एंड टी, बजाज फाइनेंस, मारुति, एसबीआई, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, आईटीसी, डॉक्टर रेड्डी, कोटक बैंक, एनटीपीसी, टीसीएस, टेक महिंद्रा एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले। 

सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला था। सेंसेक्स 170.92 अंक टूटकर 52804.88 के स्तर पर खुला। निफ्टी 44.70 अंकों की गिरावट साथ 15811.30 के स्तर पर खुला था।

रुपया में कल घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती के रुख के बीच तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी थम गई और रुपया दो पैसे की हानि के साथ प्रति डॉलर 74.42 (अस्थायी) पर बंद हुआ। निवेशकों को इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले से आगे के संकेतों का इंतजार है। रुपया 74.43 प्रति डॉलर पर खुला, कारोबार के दौरान यह 74.40 के उच्च स्तर और 74.52 के निम्न स्तर तक जाने के बाद अंत में प्रति डॉलर दो पैसे की गिरावट के साथ 74.42 पर बंद हुआ। शुक्रवार को रुपया 74.40 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में वैश्विक जिंस वायदा बाजार में ब्रेंट क्रूड की दर 0.42 फीसद घटकर 73.79 डॉलर प्रति बैरल रह गयी।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को 163.31 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

chat bot
आपका साथी