Stock Market Today: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 550 अंक से ज्यादा टूटा

दोपहर के 252 बजे सेंसेक्स 568.63 अंक गिरकर 39953.47 के स्तर पर और निफ्टी 149.05 अंक कम होकर 11740.35 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। निफ्टी के 50 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान और 38 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 09:48 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 02:57 PM (IST)
Stock Market Today: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 550 अंक से ज्यादा टूटा
Stock market today Sensex down 50 points Nifty below 11900

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कमजोर वैश्विक रुख के चलते आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 49.58 अंक टूटकर 40472.52 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14.60 अंकों की गिरावट के साथ 11874.80 पर खुला। दोपहर के 2:52 बजे सेंसेक्स 568.63 अंक गिरकर 39,953.47 के स्तर पर और निफ्टी 149.05 अंक कम होकर 11,740.35 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। निफ्टी के 50 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान और 38 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

02:57 बजे सेंसेक्स के शेयरों का हाल

पिछले कारोबरी दिन शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 376.60 अंक ऊपर 40522.10 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 121.65 अंक की बढ़त के साथ 11889.40 के स्तर पर बंद हुआ था। 

आज के प्रमुख शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, इंफोसिस और एचसीएल टेक के शेयर की शुरुआत हरे निशान पर हुई। वहीं श्री सीमेंट, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, अडाणी पोर्ट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट की शुरुआत गिरावट पर हुई।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज प्राइवेट बैंक, बैंक, फाइनेंस सर्विसेज और रियल्टी लाल निशान पर खुले। वहीं मेटल, पीएसयू बैंक, मीडिया, एफएमसीजी, फार्मा, आईटी, ऑटो और प्राइवेट बैंक की शुरुआती तेजी पर हुई। 

chat bot
आपका साथी