Stock Opening 28 July : शेयर बाजार की अच्‍छी शुरुआत, IndusInd Bank समेत इन शेयरों में तेजी

Stock Opening 28 July शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार को अच्‍छी शुरुआत रही। 30 शेयरों वाला Sensex 52673 अंक पर खुला। IndusInd Bank MM समेत ज्‍यादातर शेयरों में कारोबार अच्‍छा चल रहा था। हालांकि Nifty 50 की शुरुआत कमजोर रही।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 09:22 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:22 AM (IST)
Stock Opening 28 July : शेयर बाजार की अच्‍छी शुरुआत, IndusInd Bank समेत इन शेयरों में तेजी
खबर लिखे जाने तक इंडेक्‍स 64 अंक नीचे 15,681 अंक पर कारोबार कर रहा था। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार को अच्‍छी शुरुआत रही। 30 शेयरों वाला Sensex 52,673 अंक पर खुला। Indusind Bank, M&M समेत ज्‍यादातर शेयरों में कारोबार अच्‍छा चल रहा था। हालांकि Nifty 50 की शुरुआत कमजोर रही। खबर लिखे जाने तक इंडेक्‍स 64 अंक नीचे 15,681 अंक पर कारोबार कर रहा था।

इससे पहले स्थानीय शेयर बाजारों में बिकवाली दबाव से मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट आयी और मानक सूचकांक-बीएसई सेंसेक्स 273 अंक से अधिक लुढ़क गया था। कंपनियों के तिमाही परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहने और चीन में प्रौद्योगिकी कंपनियों के खिलाफ नियामकीय कार्रवाई के बाद एशियाई बाजारों में बिकवाली से धारणा प्रभावित हुई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई30 सेंसेक्स शुरू में बढ़त पर था। लेकिन बाद में यह दबाव में आ गया। अंत में यह 273.51 अंक यानी 0.52 प्रतिशत लुढ़क कर 52,578.76 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 78 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,746.45 अंक पर बंद हुआ। डॉ रेड्डीज का शेयर 10.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में रहा। खर्च बढ़ने से कंपनी का एकीकृत लाभ जून 2021 को समाप्त तिमाही में 36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 380.4 करोड़ रुपये रहने की खबर से शेयर टूटा।

इसके अलावा, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, कोटक बैंक, एचडीएफसी और आईटीसी 3.23 प्रतिशत तक नीचे आये। दूसरी तरफ टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया और एल एंड टी समेत अन्य शेयर लाभ में रहें। इनमें 2.50 प्रतिशत तक की तेजी आयी।

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा कि चीन सरकार की नीतियों के साथ वहां के बाजारों में वैश्विक कोषों की बिकवाली से निवेशकों में घबराहट आयी और घरेलू बाजार में तेजी जाती रही। हालांकि यह सबको पता है कि इसका भारत पर सकारात्मक असर भी होगा।

उन्होंने कहा कि बैंक और दवा कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली देखी गयी। इसका कारण कुछ औषधि कंपनियों को लेकर नकारात्मक खबरों का होना है। दूसरी तरफ कपड़ा निर्यातकों और कॉफी वायदा मजबूत होने से कॉफी कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी रही।

(पीटीआइ इनपुट के साथ)

chat bot
आपका साथी