Stock Market news 23 july 2021 : शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, लेकिन Zomato की लिस्टिंग हुई धमाकेदार

Share market की शुरुआत शुक्रवार को कमजोर रही। सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंक से अधिक टूट गया। इस बीच Zomato की लिस्टिंग काफी धमाकेदार रही है। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया है।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 10:42 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 10:42 AM (IST)
Stock Market news 23 july 2021 : शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, लेकिन Zomato की लिस्टिंग हुई धमाकेदार
खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 141.67 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,695.54 पर था। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Share market की शुरुआत शुक्रवार को कमजोर रही। विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने और एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी जैसे बड़े शेयरों में कमजोरी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंक से अधिक टूट गया।

इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक में पहले 150 अंकों से अधिक की तेजी देखी गई, हालांकि तुरंत बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गई और खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 141.67 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,695.54 पर था। इस बीच, Zomato की लिस्टिंग काफी धमाकेदार रही है। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया है।

Nifty भी गिरा

दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 42.05 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 15,782 पर आ गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की गिरावट एलएंडटी में हुई। इसके अलावा सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक भी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

इन शेयरों में बढ़त

एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, टाइटन और मारुति में बढ़त हुई। पिछले सत्र में, सेंसेक्स 638.70 अंक या 1.22 प्रतिशत बढ़कर 52,837.21 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 191.95 अंक या 1.23 प्रतिशत बढ़कर 15,824.05 पर बंद हुआ।

FII ने की बिकवाली

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को सकल आधार पर 247.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 73.55 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

(Pti input के साथ)

chat bot
आपका साथी